Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: आयुक्त दिनेश कुमार के पास 15000 कैश, डीएम नवल चौधरी से अधिक CO की संपत्ति

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 02:12 PM (IST)

    आयुक्त दिनेश कुमार के पास 15 हजार रुपये नकद 220 ग्राम सोना और 95 लाख रुपये का घर है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के पास 65 हजार रुपये नकद 230 ग्राम सोना 600 ग्राम चांदी और बैंक में सात लाख रुपये हैं। अन्य अधिकारियों के पास भी नकद सोना चांदी संपत्ति और वाहन हैं जो उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दर्शाते हैं।

    Hero Image
    भागलपुर के जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार के पास नकद 15 हजार रुपये है। पत्नी के पास नकद 25 हजार है। 220 ग्राम सोना और 95 लाख का 45 सौ स्क्वायर फीट में घर है। मां के पास के पास 10 हजार रुपये नकद व 35 ग्राम सोना है। लगभग 30 लाख की 2.10 कट्ठा जमीन है। बेटी के पास 70 ग्राम सोना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के पास 65 हजार रुपये नकद है। पत्नी के पास एक लाख 25 हजार, बेटा के पास 60 हजार व बेटी के पास 90 हजार नकद है। पिता के पास 75 हजार वद मां के पास 90 रुपये नकद है। डॉ. चौधरी के बैंक में सात लाख, बेटी का डेढ़ लाख व मां का 55 हजार जमा है।

    डॉ. चौधरी के पास 230 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी, पत्नी के पास 805 ग्राम सोना व छह सौ ग्राम चांदी, बेटा के पास 175 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी, बेटी के पास 330 ग्राम सोना व दो सौ ग्राम चांदी है। पिता के पास 110 ग्राम सोना व चार सौ ग्राम चांदी है। मां के पास चार सौ ग्राम सोना व छह सौ ग्राम चांदी है।

    सदर एसडीओ धनंजय कुमार के पस कितनी संपत्ति?

    सदर एसडीओ धनंजय कुमार के पास पांच हजार रुपये नकद है। पत्नी के पास 46 हजार रुपये नकद है। बैंक में खुद का करीब एक लाख व पत्नी का करीब 40 लाख रुपये जमा है। पत्नी के पास स्कूटी है। धनंजय कुमार के पास 30 ग्राम सोना है। इनकी पत्नी के पास 175 ग्राम सोना व 418 ग्राम चांदी है। दो आश्रित के पास 117 ग्राम व 50 ग्राम सोना है।

    कितने अमीर हैं नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह?

    नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह के पास 15 हजार रुपये नकद है। नौ लाख रुपये बैंक में जमा है। दो लाख 20 हजार का बांड ले रखे हैं। 30 ग्राम की ज्वैलरी है। बिहपुर के अंचलाधिकारी लवकुश कुमार के पास 22 हजार रुपये नकद है। पत्नी के पास 24 हजार रुपये नकद है। खुद का 55 हजार व पत्नी का एक लाख बैंक में जमा है। दो सौ ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी है। पत्नी के पास तीन सौ ग्राम सोना व पांच सौ ग्राम चांदी है।

    इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी के पास कितना कैश?

    इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश के पास 12 हजार व इनकी पत्नी के पास दस हजार रुपये नकद है। बैंक में 55 हजार व 45 हजार रुपये जमा है। 100 ग्राम सोना व पांच सौ ग्राम चांदी और पत्नी के पास 220 ग्राम सोना व पांच सौ ग्राम चांदी है। छह-छह डिसमल जमीन है।

    सुल्तानगंज के CO की आर्थिक स्थिति

    सुल्तानगंज के अंचलाधिकारी रवि कुमार के पास 20 हजार रुपये नकद है। बैंक में पांच लाख के करीब जमा है। बजाज पल्सर मोटर साइकिल है। 90 ग्राम सोना है। तीन डिसमल जमीन है।

    शाहकुंड की CO के पास कितना पैसा?

    शाहकुंड की अंचलाधिकारी डॉ. हर्षा कोमल के पास 2.5 लाख व पति के पास दो लाख नकद है। खुद का बैंक में 4.5 लाख व पति का पांच लाख बैंक में जमा है। खुद के पास 750 ग्राम सोना व पांच किलो चांदी व पति के पास 250 ग्राम सोना व एक किलो चांदी है। यह गिफ्ट में मिला है। डायमंड का रिंग है।

    पीरपैंती के अंचलाधिकारी के पास कौन-सी कार?

    पीरपैंती के अंचलाधिकारी के पास एक लाख 80 हजार नकद व पत्नी के पास एक लाख नकद है। बैंक में नौ लाख व पत्नी का 40 हजार रुपये जमा है। खुद के पास टीवीएस अपाचे व पत्नी के पास टाटा का नेक्सन कार है। खुद के पास आठ सौ ग्राम सोना व 1800 ग्राम चांदी है। पत्नी के पास एक हजार ग्राम सोना व आठ सौ ग्राम चांदी है। 44 डिसमल जमीन है।

    कहलगांव की सीओ के पास कितना कैश?

    कहलगांव की सीओ सुप्रिया के पास पांच लाख नकद व पति के पास तीन लाख रुपये नकद है। बैक में नौ लाख 50 हजार व पति का तीन लाख रुपये जमा है। खुद का कार है। पांच सौ ग्राम सोना व एक किलो चांदी है। पति के पास 75 ग्राम सोना है।

    नाथनगर, सबौर और नवगछिया की फाइनेंशियल रिपोर्ट

    • नाथनगर के अंचलाधिकारी रजनीश कुमार के पास एक लाख 35 हजार नकद है। पत्नी के पास 85 हजार नकद है। बैंक में 78 हजार व पति का 39 हजार जमा है। 120 ग्राम सोना है। पति के पास 450 ग्राम सोना व तीन सौ ग्राम चांदी है।
    • सबौर के अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के पास 70 हजार व पत्नी के पास दो लाख नकद है। बैंक में चार लाख 50 हजार व पत्नी का नौ लाख 50 हजार जमा है। क्रेटा कार है। खुद के पास 115 ग्राम सोना व पत्नी के पास 315 ग्राम सोना है। 44 लाख का फ्लैट है।
    • नवगछिया अंचलाधिकारी संतोष कुमार सुमन के पास आठ हजार व पत्नी के पास चार हजार नकद है। ढाई लाख बैंक में जमा है। पत्नी का 13 हजार जमा है। बुलेट मोटर साइकिल है। पत्नी के पास पांच सौ ग्राम सोना व एक किलो चांदी है।

    ये भी पढ़ें- कितने अमीर हैं बिहार के मुख्य सचिव? गोल्ड के बड़े शौकीन; IAS एस सिद्धार्थ की प्रॉपर्टी का भी सामने आया ब्यौरा

    ये भी पढ़ें- Hajipur News: महुआ थाना के नए थानाध्यक्ष बने राजेश शरण, सुभाष प्रसाद को किया गया लाइन क्लोज