Buxar News: डीएम और एसपी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं, एसडीपीओ के पास कार; सबसे अमीर अफसर कौन?
बक्सर जिले के अधिकारियों की संपत्ति का विवरण सार्वजनिक हुआ है। जिलाधिकारी से लेकर पंचायत कर्मचारियों तक की संपत्ति की जानकारी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य के पास कोई निजी वाहन नहीं है। एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा के पास गया और पटना में जमीन है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के पास कई जगहों पर भूखंड हैं।

गिरधारी अग्रवाल, बक्सर। जिले के अलग-अलग विभागों में कार्यरत लोकसेवकों की संपत्ति का ताजा विवरण सार्वजनिक कर दिया गया है। इसमें जिला पदाधिकारी से लेकर सुदूर गांव के पंचायत कार्यालय के कर्मचारी तक की संपत्ति का विवरण भी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की वेबसाइट पर आमजन के लिए अपलोड कर दिया गया है।
यह विवरण संबंधित लोक सेवकों की स्व घोषित संपत्ति विवरणी के आधार पर है। जिले के दो शीर्ष अधिकारी डीएम और एसपी के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है। एसडीओ के पास खुद की गाड़ी के नाम पर केवल एक मोटरसाइकिल है, जबकि सदर एसडीपीओ एक कार के मालिक हैं।
DM अंशुल अग्रवाल कितने अमीर?
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के पास स्वयं 6,000 रुपये और उनकी पत्नी अलंकृता पांडे के पास 10,000 रुपये नकद हैं। उन्होंने विभिन्न बैंक खातों में 7.2 लाख रुपये जमा किए हैं, जबकि उनकी पत्नी के खातों में लगभग 14 लाख रुपये हैं।
अग्रवाल ने म्यूचुअल फंड और शेयरों में 8.2 लाख रुपये और ईएलएसएस में 1.9 लाख रुपये का निवेश किया है, वहीं उनकी पत्नी ने म्यूचुअल फंड में लगभग 20.25 लाख रुपये, पीपीएफ में 10 लाख रुपये और ईएलएसएस में लगभग 8.1 लाख रुपये का निवेश किया है।
जिलाधिकारी के पास 230 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 480 ग्राम सोना है। उन्होंने हिंदू अविभाजित परिवार का सदस्य होने के कारण व्यक्तिगत रूप से कोई अचल संपत्ति घोषित नहीं की है और उनकी कोई देनदारी नहीं है।
एसपी से अधिक धनवान हैं उनकी पत्नी
बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के पास 50,000 रुपये और उनकी पत्नी राम्या कृष्णा के पास 3,00,000 रुपये नकद हैं। आर्य ने पीपीएफ में 8,76,376 रुपये, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 1,00,000 रुपये, ईएलएसएस में 4,18,000 रुपये, म्यूचुअल फंड में 1,06,500 रुपये और शेयरों में 2,00,000 रुपये का निवेश किया है। उनकी पत्नी के बैंक खाते में 50,00,000 रुपये जमा हैं।
आर्य के पास 75,000 रुपये मूल्य की एक हीरे की अंगूठी और 250 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4 किलोग्राम सोना और लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के 2 किलोग्राम चांदी और हीरे हैं। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और उनकी कोई देनदारी नहीं है।
एसडीओ के पास गया और पटना में जमीन
वहीं, बक्सर (सदर) के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के पास 36,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 20,000 रुपये नकद हैं। उनके बैंक खातों में सावधि जमा के रूप में 5.6 लाख रुपये और अन्य खातों में 11,72,312 रुपये जमा हैं। उन्होंने म्यूचुअल फंड में लगभग 96.87 लाख रुपये और पीपीएफ में 16,42,473 रुपये का निवेश किया है। उनके पास एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल है।
उनके पास 53 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 624 ग्राम सोना है। उनके नाम पर गया में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की 1890 वर्ग फुट जमीन, पटना में लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की 3900 वर्ग फुट जमीन और उनकी पत्नी के नाम पर नोएडा में लगभग 28 लाख रुपये मूल्य की एक दुकान है। उनकी एक वाहन ऋण की राशि 1,56,000 रुपये बकाया है।
सदर एसडीपीओ के पास कई जगह हैं भूखंड
बक्सर (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के पास 1,00,000 रुपये नकद और बैंक में 9,00,000 रुपये जमा हैं। उन्होंने एलआइसी में 5,00,000 रुपये का निवेश किया है।
उनके पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम कार है। उनके पास 85 ग्राम सोना और 300 ग्राम चांदी है। उन्होंने केनरा बैंक से 2,00,000 रुपये और अपने परिवार और दोस्तों से 3,00,000 रुपये का ऋण लिया है।
अचल संपत्ति की रिपोर्ट
- पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में 0.45 एकड़ कृषि भूमि (3 लाख रुपये मूल्य)
- नौतन में 4.40 डिसमिल गैर-कृषि भूमि (25 लाख रुपये मूल्य)
- बेतिया डीह में 2.75 डिसमिल जमीन (9 लाख रुपये मूल्य)
- बनूचापर, बेतिया में 03.2 डिसमिल जमीन (25 लाख रुपये मूल्य)
- पश्चिमी चंपारण में एक भवन (20 लाख रुपये मूल्य)
- बेतिया में एक घर (15 लाख रुपये मूल्य)
एसडीपीओ ने अपने हलफनामे में कई जगह भू-संपत्तियों का उल्लेख किया है। हालांकि ये संपत्तियां उनके संयुक्त परिवार की हैं और इनमें उनके हिस्सा अभी स्पष्ट नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।