Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार, चार हिरासत में

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:33 PM (IST)

    पटना में चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस पूरी ताकत से जुटी है। एसआईटी की टीम संदिग्ध नंबरों सीसीटीवी फुटेज और जमीन विवाद जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने हाजीपुर चौक और मालसलामी थाना क्षेत्र से चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    गोपाल खेमका की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार, चार हिरासत में

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हाजीपुर, चौक और मालसलामी थाना क्षेत्र से चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के बाद अब एसआईटी की तीन टीमें लाइनर के साथ मास्टरमाइंड की तलाश में छापेमारी कर रही है। हत्यारोपित शूटर उमेश कुमार को पटना सिटी क्षेत्र से दबोच गया है। इसके पूर्व दर्जन भर से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। उन सभी का चेहरा व हुलिया का फुटेज में दिखे शूटर से मिलान कराया गया था।

    इस बीच एसआईटी पटना सिटी और हाजीपुर में दो दिनों से डेरा जमाए थी। पकड़े गए शूटर के चेहरे का फुटेज से मिलान कराया गया तो वह सही निकला। आरोपित के पास से एक बाइक भी मिली है। पुलिस अब उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी और पिस्टल को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

    शूटर की गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की एक टीम बेउर जेल भी गई थी। रेंज आइजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पटना पुलिस मंगलवार को इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

    मोबाइल के डायल नंबर और पर्ची से मिला सुराग:

    वारदात के दूसरे दिन शनिवार की दोपहर बाद पुलिस के हाथ कुछ ऐसा सुराग लगा, जिसके आधार पर बेउर जेल में छापेमारी की गई। जेल में कुख्यात सहित पांच आरोपितों से पूछताछ की गई। छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल बरामद किए गए थे, जिसमें सिम भी लगा हुआ था। साथ ही एक कागज मिला, जिसमें मोबाइल नंबर लिखे थे।

    मोबाइल के डायल नंबर और कागज पर मिले नंबर का सीडीआर निकाला गया। उन सभी नंबरों के आखिरी लोकेशन की भी पड़ताल की गई। मोबाइल से डायल नंबरों से अहम सुराग मिले हैं। घर के बाहर पकड़े गए संदिग्ध से हो रही पूछताछ शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे गांधी मैदान के समीप कटारुका निवास गेट के सामने गोपाल खेमका की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह गेट खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

    वह बांकीपुर क्लब से लौटे थे। स्कूटी सवार शूटर गेट के पास कार पार्किंग में पहले से प्रतीक्षा कर रहा था। शूटर ने महज छह सेकेंड में उनके सिर में एक गोली मारी थी और जेपी गोलंबर होते हुए जेपी सेतु के रास्ते फरार हो गया था।

    शूटर की गिरफ्तारी और हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। पुलिस घर के बाहर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: 'गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाने की होगी जांच', डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder Case: पा.. पा... की रट लगाती रही स्कॉटलैंड से आई बेटी, डबडबाई आंखों से गोपाल खेमका को दी अंतिम विदाई