Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder: 'गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाने की होगी जांच', डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:05 PM (IST)

    पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच हो रही है। डीजीपी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने में देरी और सुरक्षा हटाने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर मामले की निगरानी हो रही है और कई जिलों में छापेमारी जारी है। मुहर्रम में उपद्रव करने वालों की पहचान सीसीटीवी से की जा रही है।

    Hero Image
    गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाने और पुलिस के पहुंचने में देरी की होगी जांच : डीजीपी

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी के गांधी मैदान के पास उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में दो बिंदुओं पर पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। डीजीपी विनय कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुंचने के आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निलंबित भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, उद्योगपति गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाए जाने के मामले की भी जांच की जा रही है। वर्ष 2018 में बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद गोपाल खेमका को पुलिस सुरक्षा दी गई थी। इसके बाद अप्रैल 2024 में सुरक्षा हटा ली गई। यह सुरक्षा क्यों हटाई गई, इसकी जांच पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर की जा रही है।

    इसमें देखा जाएगा कि क्या गोपाल खेमका ने खुद जांच हटाने का अनुरोध किया था अगर हां तो वह पत्राचार ढूंढा जा रहा है। अगर गोपाल खेमका की तरफ से ऐसा अनुरोध नहीं आया था तो अपने स्तर से सुरक्षा हटाने वाले पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    डीजीपी ने कहा, मैं मानता हूं कि पुलिस को सूचना मिलने में देर हुई है। घटना के समय डायल-112 की गाड़ी कारगिल चौक पर थी मगर जानकारी न होने के कारण पुलिस को सीधे घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ।

    कुंदन कृष्णन के साथ डीजीपी ने की समीक्षा बैठक:

    गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी लगातार मानीटरिंग की जा रही है। डीजीपी विनय कुमार ने एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन के साथ करीब तीन से चार घंटे लंबी समीक्षा बैठक की है। इसमें अब तक हुई छापेमारी, तकनीकी जांच, संदिग्धों से पूछताछ आदि की जानकारी ली गई है।

    डीजीपी ने बताया कि खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम कई जिलों में छापेमारी कर रही है। दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का उद्भेदन करेगी।

    मुहर्रम में उपद्रव करनेवालों की सीसीटीवी से पहचान:

    मुहर्रम के जुलूस के दौरान दरभंगा, कटिहार, वैशाली आदि जिलों में उपद्रव करने वालों की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से पहचान की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि कटिहार में किशनगंज और अररिया से भी पुलिस बल भेजा गया है। सभी जिलों में मामला नियंत्रण में हैं। सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से दोषियों की पहचान कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।