Bihar Police Transfer: रिटायरमेंट से ठीक पहले 411 पुलिसकर्मियों का तबादला, लिस्ट में 262 दारोगा शामिल
बिहार पुलिस मुख्यालय ने 411 पुलिसकर्मियों के स्वैच्छिक तबादलों को मंज़ूरी दी है जिनमें इंस्पेक्टर दारोगा और सिपाही शामिल हैं। यह तबादला सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार पर किया गया है। वहीं 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया है। यह निर्णय स्थानांतरण समिति की बैठक में लिया गया जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार पर 411 पुलिसकर्मियों का ऐच्छिक तबादले (Bihar Police Transfer) की स्वीकृति दे दी है। इनमें 16 इंस्पेक्टर, 262 दारोगा, 43 पुलिस अवर निरीक्षक, 64 हवलदार और शेष सिपाही एवं चालक सिपाही शामिल हैं।
इसके अलावा, पांच दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के ऐच्छिक स्थानांतरण के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
बिहार पुलिस मुख्यालय ने क्षेत्रीय डीआईजी-आईजी एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त अनुशंसा के बाद स्थानांतरण समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया है। इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिला एवं इकाई प्रधान को संबंधित पुलिसकर्मियों को एक जुलाई के प्रभाव से विरमित करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि दो वर्ष या उससे कम की सेवानिवृत्ति की अवधि वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को गृह जिले जबकि एक वर्ष के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को स्वैच्छिक स्थान पर पदस्थापन करने के मामले में विचार किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।