Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar IPS Transfer List: कटिहार में नए एसपी, वैभव शर्मा को हटाया गया; टोटल 12 आईपीएस का तबादला

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:58 PM (IST)

    बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IPS अधिकारियों का तबादला किया है। कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को हटा दिया गया है उनकी जगह शिखर चौधरी को नियुक्त किया गया है। पटना के भी कुछ SDPO बदले गए हैं। अन्य कई अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं जिससे पुलिस प्रशासन में सुधार की उम्मीद है।

    Hero Image
    कटिहार में नए एसपी, वैभव शर्मा को हटाया गया; टोटल 12 आईपीएस का तबादला

    राज्य ब्यूरो, पटना। गृह विभाग ने एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Bihar IPS Transfer) कर दिया है। मुहर्रम में हुए बवाल के बाद कटिहार एसपी वैभव शर्मा को हटा दिया गया है। उन्हें सीआईडी के अनुसंधान नियंत्रण कक्ष के एसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह सारण के ग्रामीण एसपी रहे शिखर चौधरी को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पटना के विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा एसपी संजय कुमार को सारण के ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पटना के दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) भी बदल गए हैं।

    मोतिहारी के पकड़ीदयाल में तैनात मो. मोहिब्बुलाह अंसारी को पटना नगर का एसडीपीओ-एक, जबकि मोतिहारी के सदर एसडीपीओ रहे शिवम धाकड़ को दानापुर का नया एसडीपीओ-एक बनाया गया है। शुक्रवार को इसकी अधिूसचना जारी कर दी गई है।

    आधुनिकीकरण के सहायक पुलिस महानिरीक्षक शैशव यादव को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, डुमरांव का समादेष्टा सह प्राचार्य बनाया गया है।

    वहीं, बीसैप-आठ, बेगूसराय की समादेष्टा नवजोत सिमी को बीसैप-19 बेगूसराय, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीसैप-आठ बेगूसराय और सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव के समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी, पटना का समादेष्टा बनाया गया है।

    पटना सिटी के एसडीपओ-एक अतुलेश झा को रोहतास के डिहरी तो रामनगर बगहा की एसडीपीओ दिव्यांजली को सीआईडी में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा के समादेष्टा मिथिलेश कुमार को पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में रखा गया है।

    इसके अलावा, बिहार पुलिस सेवा के दो पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। बीसैप-9 के एएसपी विजय कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) बनाया गया है।

    वहीं, सीआईडी में एसपी निर्मला कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा के समादेष्टा की जिम्मेदारी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner