Bihar Government Salary: नीतीश सरकार का सावन में तोहफा, इन कर्मचारियों की सैलरी 27000 से हो जाएगी 40000
बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायकों और अकाउंटेंट का वेतन बढ़ाने जा रही है। इस फैसले से लगभग 11 हजार संविदा कर्मियों को लाभ होगा जिनमें ग्राम कचहरी सचिव लेखापाल और तकनीकी सहायक शामिल हैं। ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में लगभग दोगुनी वृद्धि होगी जबकि अन्य कर्मियों के वेतन में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। Patna City news में यह अहम खबर है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार (Bihar Government Salary) ने पंचायती राज विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक एवं अकाउंटेंट की पगार बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने की तैयारी कर ली है। संभवना है कि शीघ्र ही इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की मुहर लग गई है। तकनीकी सहायक की पगार 27 से 40 हजार रुपये यानि कि 12 से 13 हजार रुपये की वृद्धि एवं अकाउंटेंट की 20 से 30 हजार रुपये करने की पहल हुई है। हालांकि, ग्राम कचहरी सचिवों को अभी प्रतीक्षा करना होगा।
पहल से लगभग 11 हजार संविदा कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें 8054 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह आईटी सहायक, एवं 1500 तकनीकी सहायक सम्मिलित हैं। प्रस्ताव के अनुसार, कचहरी सचिवों के मानदेय में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी होगी, जबकि अन्य कर्मियों के मानदेय में 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है।
इससे पहले, 2023 में पंचायती राज विभाग ने एक प्रस्ताव लाया था जिसमें परफॉर्मेंस बेस्ड (कार्य मूल्यांकन आधारित) मानदेय की बात थी, परंतु कर्मियों के विरोध के कारण वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।
अब पुराने प्रस्ताव को संशोधित कर समान रूप से सभी को लाभ देने की योजना पर काम किया गया है। ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय 6,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: बिहार के 4488 और शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।