Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 8298 क्लर्कों की होगी भर्ती, सामान्य प्रशासन विभाग ने BSSC को भेजा प्रस्ताव

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    पंचायती राज विभाग ने पंचायतों में प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ करने हेतु 8298 निम्नवर्गीय लिपिकों की भर्ती के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा है। इससे पंचायत स्तरीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा और लोगों को जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। यह निर्णय रोजगार सृजन के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    Hero Image
    ग्राम पंचायतों में काम होंगे तेज, 8298 निम्नवर्गीय लिपिकों की होगी नियुक्ति

    राज्य ब्यूरो, पटना। पंचायतों में प्रशासनिक कार्यों को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पंचायती राज विभाग ने 8298 रिक्त पदों पर निम्नवर्गीय लिपिकों की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, पटना से रोस्टर क्लीयरेंस के उपरांत बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी है। शीघ्र ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन रिक्त पदों पर नियुक्ति होने से क्षेत्र में पंचायत स्तरीय योजनाओं यथा केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन आदि का सफल क्रियान्वयन एवं समुचित अभिलेखन अधिक प्रभावी रूप से सुनिश्चित होगा।

    साथ ही लोगों को विभाग की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक सहजता से प्राप्त हो सकेगा।

    गौरतलब है कि 10 जून को मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्राम पंचायत और पंचायत राज अभियंत्रण संगठन के कार्यालयों के लिए लिपिकीय संवर्ग के 8093 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी। यह रोजगार सृजन एवं त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तीकरण के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Vacancy 2025: बिहार में टीचर के 1.2 लाख पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने BPSC TRE 4.0 को जल्द कराने का दिया निर्देश

    यह भी पढ़ें- Bihar: मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, BPSC ने जारी किया विज्ञापन