Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Vacancy 2025: बिहार में टीचर के 1.2 लाख पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने BPSC TRE 4.0 को जल्द कराने का दिया निर्देश

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री ने जल्द ही बिहार शिक्षा भर्ती 2025 (BPSC TRE 4.0) को निकाले जाने की बात कही है। रिक्तियों की गणना के बाद बीपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लिए जायेंगे। अनुमान के मुताबिक चौथे चरण की शिक्षक भर्ती कुल 1 लाख 20 पदों के लिए हो सकती है जिसमें से 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।

    Hero Image
    Bihar Teacher Vacancy 2025: TRE 4 के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राज्य में चौथे चरण की टीचर भर्ती (BPSC TRE 4.0) को शीघ्र करवाने का निर्देश दिया है। इस भर्ती के माध्यम से 1.2 लाख नए पदों पर नियुक्तियां होने की उम्मीद है। नए नियम के तहत अब इस भर्ती में कुल पदों में से 35 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्तियां की जाएँगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट कर साझा की गई डिटेल

    बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिशियल X हैंडल से ट्वीट कर डिटेल साझा की गई है। ट्वीट के मुताबिक "हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।"

    नोटिफिकेशन बीपीएससी करेगा जारी

    सीएम को शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार जल्द ही रिक्तियों की गणना की जाएगी और इसे बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जायेगा। इसके बाद बीपीएससी की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लिए जायेंगे। आपको बता दें कि बीपीएससी TRE 4 के माध्यम से 1 लाख पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन TRE 3 में 20 हजार पद खाली रह गए थे। ऐसे में दोनों को मिलाकर कुल 1.20 लाख पदों पर भर्ती निकाली जा सकती है।

    अब तक कितने पदों पर हो चुकी है भर्ती

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी की ओर से अब तक तीन चरणों की भर्ती पूरी हो चुकी है। TRE 1 में 1.70 लाख पदों पर, TRE 2 में 70,000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की गई थी। इसके अलावा टीआरई -3 में कुल 87,774 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें से 66,603 पदों पर नियुक्तियां हुई थीं और बाकी के पद खाली रह गए थे। अब इन पदों को साथ में जोड़कर TRE 4 भर्ती निकाली जाएगी। अधिक डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ साझा की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- BPSC Assistant Professor Vacancy 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका