BPSC Assistant Professor Vacancy 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका
बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो 8 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड पे 6 एवं लेवल 11 के अनुसार वेतन दिया जायेगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से स्वास्थ्य विभाग राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पटना एवं बेगूसराय के विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।
जो भी उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एन्ड सर्जरी) जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद/ भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अनुसूची में सम्मिलित हो।
- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की हो जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्/ भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अनुसूची में सम्मिलित हो।
- अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
- बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में अद्यतन निबंधन होना चाहिए एवं आयुर्वेदिक में स्नातकोत्तर योग्यता परिषद् के राज्य पंजी में सम्मिलित होना चाहिए अथवा योगदान के पूर्व बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, पटना में निबंधन कराना अनिवार्य होगा।
- भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अलोक में सभी अभ्यर्थियों के पास टीचर कोड प्राप्त होना आवश्यक होगा।
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए 1 अगस्त 2025 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 45 साल, पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए 48 साल, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आयुष चिकित्सा सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 50 वर्ष निर्धारित है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
- बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें और पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Application Form link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सामान्य/ अनारक्षित वर्ग एवं अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 25 रुपये जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।