Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, BPSC ने जारी किया विज्ञापन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:44 PM (IST)

    बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 13 विषयों के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 24 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। शेष 12 विषयों के लिए कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। इन नियुक्तियों से राज्य के चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञता बढ़ेगी।

    Hero Image
    मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पड़े 25 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    विभागीय जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग के जारी विज्ञापन के आधार पर 13 विषयों में स्थायी रूप से नियुक्त होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन का काम 24 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा शेष 12 विषयों के लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी ने एनाटॉमी, निश्चेतना, बायोकेमिस्ट्री, दंत रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला, एफएमटी, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसव रोग, मनोरोग, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलॉजी, शिशु रोग, पीएमआर, रेडियोलॉजी, चर्म एवं रति रोग विभाग, टीबी एंड चेस्ट, जेरियॉट्रिक्स, रेडियोथेरेपी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में नियुक्ति विज्ञापन जारी किया है। इन सभी विभागों में कुल 1711 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जानी है।

    फिलहाल बीपीएससी की ओर से दंत रोग, पीएसएम, मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, निश्चेतना, शिशु रोग, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला और स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

    आयोग की अनुशंसा के बाद इन चिकित्सकों को राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, एफएमटी, मनोरोग, पीएमआर, रेडियोलॉजी, चर्म एवं रति रोग, टीबी एंड चेस्ट, जेरियॉट्रिक्स, रेडियोथेरेपी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के लिए आयोग द्वारा अलग से सत्यापन किया जाएगा।

    comedy show banner