Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा, दो डॉक्टरों की हुई दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:51 AM (IST)

    बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर के पास कार हादसे का शिकार हो गई। देर रात नवादा जा रहे दो डॉक्टरों की कार रोड के साइड में खड़े वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दोनों डॉक्टरों की मौत हो गई। JCB की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया।

    Hero Image
    सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले के बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर में एक होटल के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में दो चिकित्सकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जा रही कार ने फोरलेन के साइड में खड़े एक वाहन में पीछे से जोरदार धक्का मारा दिया, जिससे उस कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सवार लोगों की पहचान अभिषेक व नियाज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पेशे से चिकित्सक थे। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अलग कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    दोनों चिकित्सक नवादा जिले में अपना नर्सिंग होम चलाते हैं। पटना से दोनों नवादा जा रहे थे। डॉ. अभिषेक सारण जिले के दिघवारा के रहने वाले हैं। वहीं डॉ. नियाज पूर्वी चंपारण के निवासी हैं।

    हादसे में उड़े कार के परखच्चे।

    बेगूसराय: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार घायल

    रविवार की देर रात्रि बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ में फुलकारी के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक वीरपुर पूर्वी पंचायत निवासी नरेश पोद्दार का 30 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार हैं।

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शुभम बेगूसराय के हरपुर से अपना व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर रात्रि में स्कूटी से घर लौट रहा था।

    इसी दौरान फुलकारी चौक के समीप नौ बजे रात्रि में अज्ञात वाहन ने पीछे से स्कूटी में ठोकर मार दी। इससे स्कूटी सड़क पर पलट गई और शुभम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शुभम को चेहरे सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई है।

    घटना की सूचना पाकर डॉयल 112 की पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची एवं सड़क पर गिरे शुभम को उठाकर वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। स्वजनों ने बताया कि बेगूसराय के निजी क्लिनिक में शुभम का इलाज चल रहा है।

    रोहतास: ट्रक की ठोकर से घायल बुजुर्ग की मौत

    बीते सप्ताह ट्रक के धक्के से जख्मी अधेड़ की सोमवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान मंझौली गांव के काशीनाथ चौधरी 55 वर्ष के रूप में हुई है।

    ग्रामीणों के अनुसार गत सप्ताह वे संझौली से अपने गांव मंझौली जा रहे थे। इसी बीच अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनका इलाज पटना में चल रहा था।

    ये भी पढ़ें

    Purnia News: दोस्त को फंसाने में खुद फंस गया कुंभ में बम विस्फोट की धमकी देने वाला आयुष, सामने आई चौंकाने वाली बात

    आरा-पटना रूट पर महाजाम, कन्हौली से कोईलवर तक टस से मस नहीं हुईं गाड़ियां; पूरी रात फंसे रहे स्कूली बच्चे