Patna News: बेली रोड का होगा ट्रैफिक सर्वे, पटना-मुजफ्फरपुर सड़क को लेकर भी आई खुशखबरी! ये है तैयारी
बेली रोड और पटना-मुजफ्फरपुर सड़क के 50 किलोमीटर हिस्से का सर्वेक्षण कराया जाएगा। इस सर्वे में सड़क की चौड़ाई डिजाइन यातायात दबाव डिवाइडर कट गति नियंत्रण आदि का विश्लेषण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। इसके बाद इन बिंदुओं पर सुधार कर इन्हें माडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मॉडल के आधार पर राज्य की अन्य सड़कों में भी सुधार का काम होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी के बेली रोड (नेहरू पथ) और पटना-मुजफ्फरपुर के बीच 50 किमी सड़क के हिस्से का इसी माह सर्वे कराया जाएगा।
इस सर्वे में सुगम यातायात में आ रही कठिनाइयों जैसे सड़क की चौड़ाई, डिजाइन, यातायात दबाव, डिवाइडर, कट, गति नियंत्रण आदि का विश्लेषण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।
इसके बाद इन बिंदुओं पर सुधार कर इन्हें मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मॉडल के आधार पर राज्य की अन्य सड़कों में भी सुधार का काम होगा।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) यातायात सुधांशु कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित कराना है।
इसके लिए रोड इंजीनियरिंग, पुलिस और परिवहन विभाग के 30 से अधिक पदाधिकारियों को तीन दिनों का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
इसी टीम से शहर के अंतर्गत नेहरू पथ, करबिगहिया, गौरेयाटोली, जीपीओ गोलंबर, अटल पथ, गंगा पथ का भी यातायात सर्वे कराया जा रहा है।
चार प्रमुख शहरों का भी हुआ है सर्वे
- एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि पिछले साल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (आइआरटीई), फरीदाबाद के विशेषज्ञों की मदद से सुगम यातायात को लेकर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ शहर का सर्वे भी कराया गया था।
- इसकी प्रस्तुति डीजीपी और मुख्य सचिव के सामने की गई जिसके आधार पर कई एक्शन प्वाइंट बनाए गए हैं। इसी आधार पर पटना शहरी क्षेत्र और पटना-मुजफ्फरपुर सड़क का सर्वे कराया जा रहा है।
पटना में 30 चोक प्वाइंट का सर्वे, स्टेशन गोलंबर होगा छोटा
पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि सुगम यातायात के लिए राजधानी के 30 चोक प्वाइंट (अत्यधिक जाम वाले क्षेत्र) का सर्वे कराया गया है।
इसके अलावा पटना जंक्शन के पास जाम से मुक्ति के लिए ड्रोन सर्वे भी हुआ है। इसके आधार पर पटना जंक्शन गोलंबर को छोटा करने और गोलंबर से पहले पिलर नंबर 13 और 14 के बीच यू-टर्न बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे वाहन गोलंबर से पहले ही मुड़ सकेंगे। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भी दिया गया है।
एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन के क्षेत्र को जाम मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता में है। इसको लेकर नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस, जिला प्रशासन आदि के साथ कई दौर की बैठक भी हुई है।
अभी स्टेशन के आसपास अंडरग्राउंड सब-वे, मेट्रो आदि का काम चल रहा है। इन निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने के बाद कई चीजें व्यविस्थत हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें-
जहानाबाद में कहां-कहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे? 6 लेन सड़क से बदल जाएगी जिले की सूरत
बदल जाएगी दरभंगा शहर की सूरत, चारों तरफ बिछेगा रिंग रोड का जाल; नया प्लान तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।