Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Ara Road Update: पटना-आरा जाम से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक रूट बदलेगा; ये है प्लान

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:11 PM (IST)

    पटना-आरा रोड पर लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जाम प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गलत दिशा में चलने वाले ट्रकों को रोकने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर वर्टिकल हाइट बैरियर लगाया जाएगा। पीक आवर में जुर्माना लगाने पर रोक लगाई गई है। बिहटा-मनेर सड़क को दो लेन में चौड़ा किया जाएगा।

    Hero Image
    पटना-आरा जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात का रूट बदलेगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना और आरा (Patna Ara Road Traffic Jam) के बीच अमूमन रोज लगाने वाले जाम, महाजाम से मुक्ति की पहल शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना-आरा के पुलिस, प्रशासन और खनन से जुड़े अधिकारियों के साथ जाम से प्रभावित होने वाली सड़कों के साथ ही नियंत्रण कक्ष और बैरियर के स्थान का आकलन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए वहीं ट्रकों की गलत दिशा में आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए टीम की ओर से भी प्रस्ताव दिया गया। मुख्य सचिव ने स्थिति का जायजा लेने के बाद आश्वासन दिया था कि जाम की समस्या का समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा।

    जाम से मुक्ति के लिए यातायात प्रबंधन पर जोर

    टीम में शामिल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव के स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारी तात्कालिक एवं दीर्घकालीन यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करें।

    बिहटा-भोजपुर सीमा पर यातायात एवं ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए सीमा पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। इस नियंत्रण में पुलिस एवं खनन टीम के प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्ति किया जाए।

    कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर बनेगा वर्टिकल हाइट बैरियर

    इसके अलावा बिहटा कोईलवर मार्ग पर जाम को रोकने के लिए गलत दिशा से ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर वर्टिकल हाइट बैरियर लगाने के लिए बिंदुओं की पहचान की गई है। हाइट बैरियर लगाने के लिए निरीक्षी अधिकारी प्रस्ताव तैयार कर के सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस पर जनहित में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

    मुख्य सचिव ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों से कहा कि आम जनता के लिए सुचारू परिवहन एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके प्रति अधिकारी सजग और सचेत रहें।

    पीक आवर में जुर्माना लगाने पर लगाई रोक

    • सूत्रों ने बताया इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में यह निर्देश भी दिए गए हैं कि पीक आवर में पटना-बिहटा-आरा रोड पर ओवरलोड ट्रकों से जुर्माना वसूलना बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, सड़क निर्माण विभाग को बिहटा-मनेर सड़क को दो लेन में चौड़ा करने का निर्देश दिया गया है।
    • सड़क पर बालू लदे ट्रकों की आवाजाही और निर्माण कार्यो के अलावा खराब यातायात प्रबंधन को 60 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जाम का कारण बताया गया है।
    • यह मार्ग पड़ोसी भोजपुर जिले के बिहटा और आरा के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है। लिहाजा यातायात को बिहटा की बजाय अरवल से सहार (भोजपुर) की ओर भेजा जाए। आरा की ओर से आने वाले वाहनों को पटना पहुंचने के लिए मनेर मार्ग लेने का निर्देश दिया गया है।

    निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे

    पटना जिलाधिकारी, पटना एसपी, ट्रैफिक एसपी, पथ निर्माण और खनन विभाग के पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, एसडीपीओ दानापुर, थानाध्यक्ष, बिहटा, खान निरीक्षक, बिहटा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोईलवर, थानाध्यक्ष, कोईलवर एवं जिला खनन अधिकारी, भोजपुर।

    ये भी पढ़ें- Patna News: ठंड में बाइक की तेज रफ्तार से 'हाइपोथर्मिया' का हो जाएंगे शिकार, खतरनाक होते हैं इसके लक्षण

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया; दारोगा बुरी तरह घायल