Patna Airport के नए टर्मिनल से बढ़ेगी यात्रियों की सुविधा, अप्रैल में उद्घाटन; आ सकते हैं PM मोदी
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन अप्रैल में होगा जिससे यात्रियों की क्षमता 4500 तक बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने का अनुरोध किया जाएगा। नए टर्मिनल से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्री सुविधाओं का विकास होगा। नए टर्मिनल भवन के प्रारंभ हो जाने से पांच एयरोब्रिज की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल (Patna Airport New Terminal) भवन का शुभारंभ अप्रैल में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त टर्मिनल बिल्डिंग के शुभारंभ के लिए अनुरोध किया जाएगा।
यह जानकारी पटना साहिब सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक के बाद दी।
नए टर्मिनल से बेहतर होगा कनेक्टिविटी
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नए टर्मिनल के साथ हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, सीनियर सिटीजन के लिए आवश्यक संसाधन, राज्य की कलाकृतियों से सजाने, यात्री सुविधाओं के विकास से संबधी प्रगति की समीक्षा गई।
हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में शामिल स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद व अन्य। सौजन्य: सांसद प्रतिनिधि
नए टर्मिनल भवन के प्रारंभ हो जाने से पांच एयरोब्रिज की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। 14 एयरक्राफ्ट के पार्किंग की व्यवस्था होनी है।
पीक आवर में साढ़े तीन गुणा बढ़ जाएगी यात्री क्षमता:
सांसद ने कहा कि फिलहाल पीक आवर में 1300 यात्रियों की क्षमता है। नए टर्मिनल भवन के प्रारंभ होते ही क्षमता 4500 यात्रियों की हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर मिलने लगेगी।
एक हजार 216 करोड़ रुपये के निवेश से आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। 52 चेक इन काउंटर बन जाएंगे। जिससे यात्रियों को तत्काल लंबी कतार से मुक्ति मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को राज्य की कलाकृतियों से आकर्षक रूप दिया जा रहा है। मिथिला चित्रकला सहित राज्य के तमाम पर्यटक स्थलों की झलक परिसर में मिलेगी। नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग स्टेट ऑफ द आर्ट फेसिलिटी से युक्त है।
यात्रियों के साथ समान की भी होगी आवाजाही:
पटना एयरपोर्ट से यात्रियों के साथ-साथ सामान की भी आवाजाही होगी। कार्गो की सुविधा बढ़ जाएगी। कार्गो कॉम्प्लेक्स भी विकसित किया जा रहा है। पटना के आसपास बड़े स्तर पर सब्जी और फल की खेती होती है। इसे दूसरे शहरों में भेजना सहज हो जाएगा।
एयरपोर्ट पर रेफ्रिजरेटर सिस्टम को भी बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ पूरे बिहार के किसानों को मिलेगा। मल्टी लेवल कार पार्किंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल कम टेक्निकल बिल्डिंग और एयरपोर्ट फायर स्टेशन भी बनाया जा रहा है।
रनवे विस्तार के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे:
- हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शहीद पीर अली खां पथ के चौड़ीकरण एवं उन्नत पथ का प्राक्कलन संभवत: तैयार कर लिया गया है।
- पटना एयरपोर्ट का रनवे विस्तार के लिए आईसीएआर की जमीन लीज के लिए कानूनी दृष्टि से जांच करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को दी गई है।
बैठक में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।