Patna Airport: पटना से 4 देशों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, 3 घंटे से भी कम का होगा सफर; जल्द मिलेगी खुशखबरी
Bihar News पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल में इमिग्रेशन काउंटर बनकर तैयार हो गया है। अप्रैल से नए टर्मिनल से परिचालन शुरू होने की संभावना है। पहले चरण में नेपाल थाईलैंड वर्मा और सिंगापुर के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। विमानन कंपनियां यात्रियों का सर्वे करेंगी और उसके बाद एएसआइ से अनुमति लेकर सेवाएं शुरू की जाएंगी।

जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के नए टर्मिनल में इमिग्रेशन काउंटर बनकर तैयार हो गया है। कुछ काम अभी बाकी है, जिसके फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
वहीं, नए टर्मिनल से अप्रैल में परिचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि पटना एयरपोर्ट से विदेशों के लिए भी उड़ान भरी जाने लगेगी।
इस एयरपोर्ट से वर्ष 1999 के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद कर दी गई थी। अब 26 वर्षों के बाद विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद जग गई है।
बताया जाता है कि पहले चरण में वैसे देशों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी, जिनकी यात्रा तीन घंटे या उससे कम समय की हो। इनमें नेपाल (काठमांडू), थाईलैंड (बैंकॉक), वर्मा (म्यांमार) और सिंगापुर शामिल हैं।
पहले इन देशों की यात्रा के लिए पटना के यात्रियों को दिल्ली अथवा कोलकाता से वन स्टाप फ्लाइट लेनी होती थी। नए टर्मिनल से परिचालन के बाद विमानन कंपनियां यात्रियों का सर्वे करेगी। इसके बाद एएसआइ से अनुमति लेकर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
बेंगलुरु की एक फ्लाइट रद, दूसरी पहुंची देर से
- पटना में मौसम साफ रहने के बावजूद बेंगलुरु से आने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो दोनों कंपनियों की उड़ानें प्रभावित रहीं।
- सोमवार की दोपहर 12:20 बजे आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-531 रद कर दी गई, जबकि रात सवा आठ बजे वाली इंडिगो की फ्लाइट 59 मिनट देर से पटना पहुंची।
दरभंगा एयरपोर्ट से रद रहीं छह जोड़ी फ्लाइटें
खराब मौसम का असर शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर पड़ा। पूर्व निर्धारित सभी छह जोड़ी फ्लाइटें रद कर दी गई। दिल्ली और मुंबई जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
करीब 11:30 बजे ज्यादातर यात्री घर लौट गए। कुछ यात्री पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। सुबह करीब 11 बजे स्पाइसजेट एवं इंडिगो की फ्लाइटें रद करने की घोषणा की गई।
रद होने वाली फ्लाइटों में स्पाइसजेट की मुंबई से दरभंगा एसजी 950, दिल्ली से दरभंगा एसजी 751, बेंगलुरु से दरभंगा एसजी 327 और इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता से दरभंगा 6ई7234, हैदराबाद से दरभंगा 6ई537 व दिल्ली से दरभंगा 6ई360 शामिल है।
इसके पहले चार, सात, 14 व 22 जनवरी को सभी उड़ानें रद कर दी गई थीं। दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड निवासी रवि कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।
यहां पहुंचने पर करीब एक घंटे तक फ्लाइट का इंतजार करने के बाद अचानक 11:00 बजे जानकारी मिली कि फ्लाइट रद हो गई है। अब पटना एयरपोर्ट जा रहा हूं।
आने जाने की कोई सुविधा तक विमानन कंपनी की ओर से नहीं उपलब्ध कराई गई। घर से हजारों रुपया खर्च करके पहुंचे थे। अब दोबारा परेशानी के साथ धन खर्च करके जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-
दरभंगा से मुंबई और दिल्ली समेत 5 शहरों की फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।