Prashant Singh

मैं प्रशांत सिंह गत 22 वर्षों से हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। 2001 में शुरुआत दैनिक जागरण के पटना संस्करण में जूनियर सब एडिटर के तौर पर की थी। दैनिक जागरण में लगातार 10 वर्षों तक कार्य के दौरान लगभग सभी बीट पर काम करने का अवसर मिला। जहानाबाद-अरवल, बिहारशरीफ-शेखपुरा एवं सासाराम में जिला प्रभारी के तौर पर बड़ी टीम को लीड किया। इस दौरान कई समाचार एवं कहानियां प्रदेश एवं देश स्तर पर प्रकाशित हुए। 2011 से 2013 तक उत्तर प्रदेश से मुद्रित एवं उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड में प्रसारित हिंदी पाक्षिक पत्रिका में कार्य किया। 2014 से 2018 तक दैनिक भास्कर के पटना संस्करण में रहा। 2018 में पुन: दैनिक जागरण में डिप्टी चीफ सब एडिटर के तौर पर वापसी हुई। सर्वप्रथम बिहारशरीफ में जिला प्रभारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया। वहां से 2021 में दैनिक जागरण के पटना कार्यालय में स्थानांतरण हुआ। अभी पटना में चीफ सब एडिटर हूं। इनपुट डेस्क की जवाबदेही संभाल रहा हूं। हर क्षेत्र की स्टोरी राइटिंग एवं अपराध का फालोअप रुचि के विषय हैं।
- Location: Noida
- Area of expertise: story writing and crime follow up
- Language Spoken: HINDI
- Certification: B.A










