Patna Metro News: पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी, सर्वेक्षण के लिए 25 लाख रुपये मंजूर
पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की योजना पर काम शुरू होगा। पहले चरण में मेट्रो रेल की संभावना का अध्ययन किया जाएगा इसके लिए रेलवे की संस्था राइट्स को 24.98 लाख रुपये में अध्ययन करने को कहा गया है। पटना मेट्रो के दो रूट पर काम हो रहा है लेकिन एयरपोर्ट को मेट्रो नेटवर्क में जोड़ने की योजना प्रस्तावित है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद डीपीआर बनाई जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) को मेट्रो (Patna Metro) से जोड़ने की योजना पर जल्द काम शुरू होने वाला है। सबसे पहले पटना मेट्रो को लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से मेट्रो को जोड़ने के लिए अध्ययन होगा।
इसमें मेट्रो रेल चलाने की संभावना तलाशी जाएगी। नगर विकास विभाग ने रेलवे की संस्था राइट्स को अध्ययन करने के लिए कहा है। इस पर 24 लाख 98 हजार रुपये खर्च होंगे।
दो रूट पर चल रहा काम
वर्तमान में पटना मेट्रो के दो रूट पर काम चल रहा है। इसमें एक रूट दानापुर से खेमनीचक तक है, जबकि दूसरा रूट पटना स्टेशन से वाया गांधी मैदान आईएसबीटी तक है। इन दोनों रूट की कुल लंबाई लगभग 32 किमी है।
फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद अंतिम फैसला
पटना मेट्रो के वर्तमान रूट में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों को तो जोड़ा गया है, मगर एयरपोर्ट इसमें शामिल नहीं है। ऐसे में जनता की सुविधा के लिए एयरपोर्ट को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव है। एजेंसी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पहले चरण में रेलवे की संस्था राइट्स को इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का काम दिया जा रहा है। इस काम के लिए राइट्स ने 24 लाख 98 हजार रुपये की मांग की है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद वर्तमान रूट से इसे जोड़ने की डीपीआर तैयार की जाएगी।
राज्य सरकार ने पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा को पटना मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया था। पहले चरण में एयरपोर्ट से मेट्रो जोड़ने के लिए अध्ययन किया जा रहा है।
15 अगस्त तक का प्लान
- इस साल 15 अगस्त तक पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कोरिडोर को शुरू करने का लक्ष्य है।
- करीब छह किमी लंबे इस एलिवेटेड रूट में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन हैं।
पटना शहर में फिर शुरू हुआ अतिक्रमण उन्मूलन अभियान
राजधानी में एक बार फिर मल्टी एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन शुरू किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने प्रभावी ढंग से अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वे लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं।
डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने इसके लिए कई टीम का गठन किया है।
पहले दिन कई जगहों पर चलाए गए अभियान के दौरान 33 हजार जुर्माना वसूला गया। नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में जेपी सेतु से एलसीटी घाट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई सामान जब्त किए गए।
अतिक्रमणकारियों से 11 हजार जुर्माना भी वसूला गया। वहीं, बांकीपुर अंचल में बारी पथ खेतान मार्केट में अभियान चलाते हुए दो ठेले जब्त किए गए व 22 हजार जुर्माना वसूल किया गया।
ये भी पढ़ें- Patna Metro: 15 अगस्त से दौड़ेगी पटना मेट्रो, 5 स्टेशनों के बीच सबसे पहले होगा परिचालन; ये है रूट चार्ट
ये भी पढ़ें- Patna Metro Start Date: आ गई फाइनल डेट, इस महीने में चल सकती है मेट्रो; 6.5 KM की लाइन होगी शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।