Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna Metro Start Date: आ गई फाइनल डेट, इस महीने में चल सकती है मेट्रो; 6.5 KM की लाइन होगी शुरू

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    पटना मेट्रो (Patna Metro Update) के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पटरियां बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। अगले साल 15 अगस्त तक मेट्रो रेल चलाने का लक्ष्य है। प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड स्टेशन हैं जिनका निर्माण कार्य मार्च तक पूरा होने की संभावना है। राज्य सरकार ने पटना मेट्रो के लिए अनुपूरक बजट में 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

    Hero Image
    आ गई फाइनल डेट, इस महीने में चल सकती है मेट्रो; 6.5 KM की लाइन होगी शुरू

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना मेट्रो रेल (Patna Metro Rail) के प्रायोरिटी कॉरिडोर मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पटरी बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके साथ ही छह बोगी की मेट्रो रेल की बोगी भी खरीदी जाएगी। करीब साढ़े छह किमी लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर में ही सबसे पहले मेट्रो रेल चलाई जाएगी। इसके लिए अगले साल 15 अगस्त तक का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में सिविल वर्क का काम लगभग अंतिम चरण में है। मेट्रो पिलर के ऊपर गार्डर रखे जा चुके हैं। पोल लगने का काम भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि अगले एक से दो माह में पटरियों को बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड स्टेशन हैं, जिनके निर्माण का काम भी जारी है।

    इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा होने की संभावना है।

    अनुपूरक बजट से मिले 400 करोड़:

    तय समय में मेट्रो का परिचालन शुरू करने की दिशा में राज्य सरकार भी सजग है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पेश अनुपूरक बजट में भी पटना मेट्रो के लिए करीब 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। पटरी बिछाने और मेट्रो की बोगी खरीदने के लिए राज्य सरकार के स्तर से 115.10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है।

    दरअसल प्रायोरिटी कोरिडोर में रेल पटरी और ट्रेन की खरीद का काम पहले जाइका से मिलने वाली ऋण की राशि से होना था। इसके लिए जायका से समझौता भी हो चुका है, मगर राशि के आवंटन में हो रही देरी को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने स्तर से राशि का आवंटन किया है।

    मंत्री नितिन नवीन लेंगे प्रायोरिटी कॉरिडोर का जायजा:

    नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन बुधवार को पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। वह मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक प्रायोरिटी कोरिडोर में चल रहे काम का जायजा लेंगे। इस दौरान मेट्रो के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    पटना के नए समाहरणालय पर भी आया अपडेट

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम जैसा चाहते थे वैसा यह भवन बनकर तैयार हो गया है। हमें काफी प्रसन्नता हो रही। पूरे देश में इस तरह का समाहरणालय भवन कहीं नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया था।

    अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि इसका रख- रखाव ठीक ढंग से हाे इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। समाहरणालय भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पटना के जिलाधिकारी को उनके नए कार्यालय कक्ष में जाकर बिठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के बन जाने लोगों काे काफी सहूलियत होगी। एक ही जगह सभी प्रशासनिक कार्य होने से लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी।