Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Airport: बिहार के इन जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का भी हो रहा एक्सपेंशन; पढ़ें अपडेट

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 08:13 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल और बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार के इन जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का भी हो रहा एक्सपेंशन

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। वह बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपाेर्ट के स्थल निरीक्षण को गए। इस क्रम में उन्होंने कई निर्देश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के पटना एयरपोर्ट के निरीक्षण क्रम में अधिकारियाें ने उन्हें यह जानकारी दी कि जून तक यहां का काम पूरा कर लिया जाए। यहां 11 एयरो स्टेशन बनाए जा रहे। इसके अतिरिक्त कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज, पार्किंग तथा चेकइन काउंटर का निर्माण चल रहा।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग लगातार निरीक्षण कर रहे। बचे हुए कार्याें को तेजी से पूरा करें, ताकि यहां यात्रियों को और सुविधा मिल सके। इसके बन जाने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस एयरपोर्ट से अधिक से अधिक उड़ानों के संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्रा हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे।

    मुख्यमंत्री ने बिहटा में बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह एयपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। यहां 10 एयरो स्टेशन होंगे। बिहटा एयरपोर्ट जाने के क्रम मे मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन खगौल-बिहटा एलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया।

    खगौल-बिहटा एलिवेडेट सड़क का हो रहा निर्माण

    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द हो। पटना से यहां पहुंचने में कम समय लगे, इसके लिए खगौल-बिहटा एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा। बिहटा एयरपोर्ट बन जाने से पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा।

    यहां-यहां बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का विस्तार भी हो रहा

    मालूम हो कि रक्सौल ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के लि्ए 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी लागत 207 करोड़ रुपए होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी और ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

    दरभंगा एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, रनवे का विस्तार किया जाएगा। वीरपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के अंतर्गत विकसित करने को से 88.83 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 42.37 करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य कैबिनेट ने दे दी है।

    निरीक्षण के दौरान CM के साथ कौन-कौन मौजूद रहा?

    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पु़डलकुट्टी, मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव निलेश देवरे व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिह भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Deoghar Airport: देवघर से पटना और रांची की फ्लाइट बंद, Delhi Flight को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

    ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी