Patna AIIMS Director: हटाए गए एम्स पटना के निदेशक डॉ. जीके पाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की कार्रवाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पटना एम्स के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल को पद से हटा दिया है। उन पर अपने बेटे डॉ. औरो प्रकाश के दाखिले में अनियमितता का आरोप है। डॉ. पाल ने अपने बेटे को नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के आधार पर पीजी कोर्स में दाखिला दिलाया था जबकि वह इसके पात्र नहीं थे। इस मामले की जांच के बाद उन्हें हटाने का फैसला लिया गया।

एम्स पटना के निदेशक के बाद डीन के पुत्र पर गाज तय
एम्स पटना का निदेशक बने डॉ. जीके पाल को अभी दो वर्ष तीन माह ही हुए थे, लेकिन इस बीच हुई नियुक्तियों में कई अनियमितताओं की शिकायत मंत्रालय पहुंच चुकी है। गैर क्रीमी लेयर ओबीसी प्रमाणपत्र पर अपने पुत्र के पीजी नामांकन मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद उन्होंने इसी आधार पर फिजियोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बने अपने एक डीन के पुत्र के खिलाफ सात सदस्यीय आंतरिक समिति गठित की थी।
रिपोर्ट सौंपने की निर्धारित तिथि दो बार बढ़ाने के बाद आखिर सामुदायिक एंव पारिवारिक चिकित्सा के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय पांडेय की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट निदेशक को सौंप दी। इसमें सहायक प्रोफेसर डॉ. कुमार सिद्धार्थ को नियुक्ति के लिए अनिधकृत रूप से गैर-क्रीमी लेयर (एनसीएल) ओबीसी प्रमाणपत्र प्रयोग करने का दोषी पाया गया है। गत वर्ष दिसंबर में जब इस प्रमाणपत्र का प्रयोग किया गया तब वे इसके लाभार्थी नहीं थे।
हालांकि, अब जब निदेशक डॉ. जीके पाल खुद पद से हटा दिए गए हैं तो वे इस पर कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। एम्स पटना के वरिष्ठ डाक्टरों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जांच रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज मंगवाए हैं। आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर से होगी।
इस्तीफा देने पर भी नहीं मिली मुसीबत से मुक्ति:
एम्स पटना में गत वर्ष हुई नियुक्तियों गैर क्रीमी लेयर ओबीसी प्रमाणपत्र का कई लोगों ने दुरुपयोग किया, लेकिन निदेशक व एक डीन के पुत्र का मामला सबसे अधिक चर्चा में रहा। निदेशक के पुत्र की तर्ज पर जांच समिति गठित होने के बाद डॉ. कुमार सिद्धार्थ ने भी 24 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, 7 अक्टूबर को गठित आंतरिक जांच समिति के निर्धारित समय 15 अक्टूबर तक रिपोर्ट नहीं देने के कारण एम्स पटना के अध्यक्ष डा. सुब्रत सिन्हा जो नियुक्ति व अनुशासनात्मक पदाधिकारी होते हैं ने इसे स्वीकार नहीं किया।
इस बीच सात सदस्यीय जांच समिति में दोफाड़ हो गए, एक का कहना था कि डॉ. सिद्धार्थ का तर्क कि 40 वर्ष की उम्र तक उनके पिता जो आइजीआइएमएस थे वह क्लास वन पदाधिकारी नहीं थे, इसलिए वे गैर क्रीमीलेयर ओबीसी का लाभ पाने के हकदार हैं को स्वीकार कर लिया जाए। वहीं कुछ सदस्य इसके विरोध में थे। ऐसे में पहली बार 25 तो दूसरी बार 4 नवंबर तक जांच की समयावधि बढ़ाई गई थी। जांच टीम के रिपोर्ट सौंपने के दिन ही मंत्रालय ने एम्स पटना के निदेशक डॉ. जीके पाल को हटाते हुए डॉ. कुमार सिद्धार्थ के मामले की दोनो जांच रिपोर्ट मंगवाई हैं।
नए निदेशक के लिए मुसीबत बनेंगी आरटीआई:
एम्स पटना के अधिकारियों के अनुसार डॉ. जीके पाल के समय में हुई डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्तियों के बारे में कई लोगों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है। इन जानकारियों के सामने आने के बाद नियुक्तियों में हुईं कई अनियमितताएं सामने आ सकती हैं, जिनसे निपटना प्रभारी निदेशक के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।