Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: पाटलिपुत्र-बलिया के बीच चलेगी नई पैसेंजर ट्रेन, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदला; पढ़ें डिटेल

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:39 PM (IST)

    पटना से बलिया के बीच आज से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और पाटलिपुत्र से सुबह 815 बजे रवाना होकर छपरा होते हुए बलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाटलिपुत्र-बलिया के बीच चलेगी नई पैसेंजर ट्रेन, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदला

    जागरण टीम, पटना/हाजीपुर/नवादा। भारतीय रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र एवं बलिया के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन दस जनवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह सवा आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेगी, जो छपरा होते हुए बलिया तक पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में ट्रेन बलिया से दोपहर एक बजे चलेगी और 17.55 बजे पाटिलपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दीघाब्रिज हॉल्ट, पहलेजाघाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, छपरा कचहरी, छपरा, मांझी, दलछपरा, रेवती, सहतवार स्टेशनों पर रुकेगी।

    कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन

    भारतीय रेलवे ने गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर निर्माण कार्य होने के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी एवं गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भी गोरखपुर, बढ़नी एवं गोंडा के रास्ते चलाई जा रही है।

    संरक्षा आयुक्त ने किया रीचुघुटा-बेंदि रेलखंड का निरीक्षण

    रेलवे के पूर्वी सर्किल के संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने गुरुवार को सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत रीचुघुटा-बेंदि विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण का निरीक्षण किया।

    मौके पर स्पेशल ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया गया। मालूम हो कि सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अलग-अलग चरणों में पूरी की जा रही है।

    आम्रपाली और सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तन

    आम्रपाली एक्सप्रेस एवं सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। अगले कुछ दिन इन दोनों ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

    इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी है कि रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा के लिए लखनऊ मंडल के गोरखपुर- गोंडा रेल खंड पर स्थित टिनिच-गौर-बभनान स्टेशनों के मध्य अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण दो ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

    • 13, 20 एवं 27 जनवरी तथा 03, 10 एवं 17 फरवरी, 2025 को कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 15, 22 एवं 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 19 फरवरी, 2025 को सहरसा से चलने वाली 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।

    नवादा: केजी रेलखंड पर चार जोड़ी रद ट्रेनों की अवधि बढ़ी

    किऊल-गया रेलखंड पर बीते 24 नवंबर 2024 से सात जनवरी तक रद चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के अधिकारी द्वारा रद्द ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर 16 जनवरी किया गया है।

    नवादा सेक्शन के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के अधिकारी के जारी पत्र के अनुसार महाकुंभ मेला को लेकर 24 नवंबर 2024 से चार जोड़ी रद ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात के पुनर्विकास कार्य के लिए 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण किऊल-गया रेलखंड पर चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निर्धारित अवधि में रद करने का आदेश दिया गया था। जिसकी अवधि में विस्तार कर 16 जनवरी कर दिया गया है।

    विभागीय आदेश प्राप्त होते ही ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से किया जाएगा। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य ट्रेनों का परिचालन जारी है। इधर, केजी रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    इन ट्रेनों का 16 जनवरी तक परिचालन रहेगा रद

    • 53615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर
    • 53616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर
    • 53635 झाझा-गया पैसेंजर
    • 53636 गया-झाझा पैसेंजर
    • 53631 गया-किऊल पैसेंजर
    • 03632 किऊल-गया पैसेंजर
    • 53634 गया-किऊल पैसेंजर
    • 53627 किऊल-गया पैसेंजर

    ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान दुरंतो-राजधानी सहित 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल; प्लान बनाने से पहले देखें लिस्ट

    ये भी पढ़ें- पाटलिपुत्र और हाजीपुर से गुजरेगी कानपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, हर सोमवार को चलेगी; पढ़ें पूरी डिटेल