Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistani Women: पटना में बसी पाकिस्तानी महिलाओं का वीजा होगा कैंसिल, ट्रांजिट पीरियड में रहेंगी 2 महीने

    Updated: Thu, 08 May 2025 08:21 PM (IST)

    पटना में बसी 27 पाकिस्तानी महिलाओं का वीजा 10 मई को रद्द हो जाएगा। उन्हें लंबी अवधि के वीजा के लिए फिर से आवेदन करना होगा। इस दौरान वे जिले से बाहर नहीं जा सकेंगी और पुलिस उन पर नजर रखेगी। 24 महिलाएं पहले से ही लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं जबकि तीन ने नागरिकता के लिए आवेदन किया है। पाकिस्तानी नागरिकों के पते का सत्यापन किया जा रहा है।

    Hero Image
    पटना में बसी पाकिस्तानी महिलाओं का 10 को रद हो जाएगा वीजा

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना में बस चुकीं 27 पाकिस्तानी महिलाओं का वीजा 10 मई को रद कर दिया जाएगा। वे दो महीने यानी 10 जुलाई तक ट्रांजिट पीरियड में रहेंगी। इस बीच उन्हें लॉन्ग टर्म वीजा के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने तक वे जिले से बाहर नहीं जा सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी गतिविधियों पर स्थानीय थाने की पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। एसपी (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि 24 पाकिस्तानी महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं, जबकि तीन महिलाओं ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। एक पाकिस्तानी महिला पर न्यायालय में लंबित है।

    दस मई को सभी पाकिस्तानी नागरिकों का पासपोर्ट इंवैलिड हो जाएगा। उन्हें दोबारा आवेदन कर वीजा प्राप्त करना होगा। इस बाबत सभी को नोटिस दी गई है।

    विशेष शाखा की भी है पैनी नजर

    पाकिस्तानी नागरिकों के अद्यतन पते और स्थिति के बारे में थाने से सत्यापन कराया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो थानास्तर पर तैनात विशेष शाखा के अधिकारी भी गुप्तचर के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। दोबारा वीजा पाने तक वे थाना क्षेत्र अथवा जिला से बाहर न जा सकें, इसके लिए निगरानी रखी जा रही है।

    सत्यापन के दौरान पुलिस ने उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम, मोबाइल नंबर और ठिकाने भी अंकित किए हैं। कथित जमानतदारों का भी सत्यापन कराया गया है।

    पाकिस्तानी महिला का बेटा बोला- मेरी मां भारतीय

    नोटिस प्राप्त होने के बाद पाकिस्तानी महिला जाहिदा खालिद गुरुवार को पटना पुलिस के मुख्यालय स्थित विधि-व्यवस्था एसपी के कार्यालय पहुंचीं।  साथ में उनका जवान बेटा भी था। मां को पाकिस्तानी नागरिक कहे जाने पर उसने एतराज जताया और गुस्से में बोला कि मेरी मां भारतीय है।

    सूत्रों का कहना है कि जाहिदा पटना में रहने की गुहार लगाने पहुंची थीं।  उन्होंने एसपी को बताया कि वह पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग में रहती हैं। उनके ऊपर पीरबहोर थाने में जो मुकदमा था, उसमें 24 अप्रैल को वह कोर्ट से बरी हो चुकी हैं।

    हालांकि, इस संबंध में अब तक पुलिस को वैध दस्तावेज कोर्ट से नहीं मिल सका है। जाहिदा लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ एक और एयरस्ट्राइक की तैयारी? सरकार ने विपक्ष को दी जानकारी; राजनाथ बोले- एक्शन अभी बाकी है!

    ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर': CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट