Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर': CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री 10 मई को पूर्णिया में स्थिति की समीक्षा करेंगे। लोगों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने को कहा गया है। सरकार पूरी तरह से सजग है।

    Hero Image
    सीएम नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

    राज्य ब्यूरो, पटना। 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की पृष्ठभूमि को केंद्र में रख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में आयाेजित इस बैठक में बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों कड़ी निगरानी का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री 10 मई को वरीय अधिकारियों के साथ पूर्णिया में पूरी स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

    सभी जिलों में रखें चौकसी

    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह चौकसी रखें। आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तुओं पर नजर रखें।

    सीमावर्ती जिलाें के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। उन्होंने कहा कि लगातार सघन गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

    मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया और अन्य हैंडलों के माध्यम से चल रही फर्जी खबरों एवं अफवाहों को पूरी सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं।

    'लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं'

    उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सरकार इस मामले में पूरी तरह सजग और सतर्क है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास है।

    समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार व मुख्यमंत्री के सचिव अनुप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    ये भी पढ़ेृं- पाकिस्तान बेनकाब, आतंकियों के जनाजे में सेना और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें; विदेश सचिव ने झूठ से उठाया पर्दा

    comedy show banner
    comedy show banner