Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Thu, 08 May 2025 04:53 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रक्सौल सीमा से चीनी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। एसपी समेत कई अधिकारियों ने वाल्मीकिनगर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

    Hero Image
    भारत-पाक तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, 4 चीनी नागरिक अरेस्ट

    संवाद सहयोगी, बगहा। 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद मोतिहारी के रक्सौल सीमा से नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पकड़े गए चीनी नागरिकों के बाद से पुलिस की ओर से भारत-नेपाल की सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के द्वारा पहलगांव हमले के बाद से ही सीमा पर चौकसी बरतते हुए नेपाल से आने-जाने वाले प्रत्येक नागरिकों के आधार कार्ड की जांच की जा रही है। बुधवार को 4 चीनी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से अब सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।

    सीनियर अधिकारी पहुंचे बॉर्डर

    जिसके बाद बुधवार को एसपी, सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ गौरव कुमार, बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र सहित अन्य अधिकारी वाल्मीकिनगर पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र भ्रमण करने के बाद एसएसबी कार्यालय में बैठक कर सीमा पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली।

    गंडक बराज का निरीक्षण करते एसपी, एसडीएम व अन्य। सौ : विभाग

    गंडक बराज का भी किया निरीक्षण

    बैठक में वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष भी शामिल रहे हैं। उसके बाद सभी अधिकारियों ने गंडक बराज का निरीक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारियों को जांच के संबंध में महत्वपूर्ण आदेश भी जारी किया गया। भारत-नेपाल की सीमा पूरी तरह से खुला हुआ है।

    वाल्मीकिनगर में अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी। सौ : पुलिस

    उक्त सीमा वीटीआर के जंगल से लेकर नेपाल के जंगल से भी सटी हुई है। ऐसे में नेपाल के रास्ते किसी भी क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया जा सकता है। जिसको देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है। रात में चलने वालों की जांच भी गहनता से की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- VIDEO: 'हमें भारत से बचा लो', संसद में फूट-फूटकर रोए पाकिस्तानी MP; एयरस्ट्राइक के बाद खौफ में जी रहा पड़ोसी मुल्क

    ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका

    comedy show banner
    comedy show banner