Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025 के लिए पटना सहित 35 शहरों में होगा परीक्षा केंद्र, NTA ने जारी की लिस्ट; 4 मई को एग्जाम

    एनटीए नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन 7 मार्च तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 4 मई को आयोजित होगी जिसमें बिहार के 35 शहरों सहित 552 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र की भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। परीक्षा में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनमें फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल हैं।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    नीट यूजी 2025 के लिए पटना सहित 35 शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र, 7 मार्च तक करें आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। देश व राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक स्तरीय कोर्स में नामांकन के लिए एनटीए नीट यूजी 2025 (NTA NEET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन के लिए सात मार्च तक https://neet.nta.nic.in/ पर लिंक उपलब्ध होगा। नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा केंद्र वाले शहरों की सूची जारी कर दी है। बिहार में पटना सहित 35 शहरों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे।

    कहां-कहां होगी परीक्षा?

    इसमें पटना के साथ-साथ अररिया, आरा, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभूआ), भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास (सासाराम), शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी व वैशाली शामिल हैं। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को इन्हीं शहरों को केंद्र के लिए चयन करना होगा।

    प्रश्न पत्र की भाषा का चयन आवेदन में करना होगा:

    नीट यूजी का आयोजन देश के 552 शहरों में होगा। देश के बाहर भी 14 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। 13 भाषाओं में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

    अभ्यर्थी आवेदन के दौरान जिस भाषा में प्रश्न पत्र का विकल्प देंगे, उन्हें उसी भाषा में उपलब्ध होगा। अंग्रेजी में प्रश्न पत्र सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। क्षेत्रीय भाषा के प्रश्न पत्र संबंधित राज्यों में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

    पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। फिजिक्स व केमिस्ट्री से 45-45 तथा बॉटनी व जूलॉजी से 45-45 प्रश्न होंगे।एनटीएन ने स्पष्ट किया है कि एक अभ्यर्थी सिर्फ एक आवेदन करेंगे। सूचना बुलेटिन में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

    पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र से नियमित अभ्यास जरूरी:

    प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अब प्रतिदिन एक सेट को हल करना श्रेयस्कर होगा। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों से अभ्यास करें। प्रश्न हल करते समय परीक्षा में बरते जाने वाले सभी एहतियात का पालन करें।

    एनटीए की वेबसाइट पर भी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। खुद को सकारात्मक रखते हुए प्रैक्टिस करें। एनसीईआरटी पुस्तकों में उपलब्ध कंटेंट को आधार बनाकर फॉर्मूला की सूची के साथ नियमित अभ्यास करें।

    ये भी पढ़ें- UGC NET Result: NTA कब जारी करेगा यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का रिजल्ट, यहां पढ़ें अपडेट

    ये भी पढ़ें- CUET PG 2025: कल है सीयूईटी पीजी फॉर्म में करेक्शन का आखिरी माैका, केवल इन डिटेल्स में ही कर पाएंगे सुधार