CUET PG 2025: आज है सीयूईटी पीजी फॉर्म में करेक्शन का आखिरी माैका, केवल इन डिटेल्स में ही कर पाएंगे सुधार
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट फॉर्म के लिए 2 जनवरी 2025 से एप्लीकेशन फॉर्म शुरू हुआ था। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 08 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए गए थे। वहीं अब बीते दिन यानी कि 10 फरवरी 2025 को एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की गई है जो कि कल तक ओपन रहेगी। परीक्षा का आयोजन मार्च में होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) फॉर्म में करेक्शन करने की आज आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 12 फरवरी, 2025 की रात 11 बजकर 50 मिनट पर सुधार विंडा को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, अगर उन्हें अपने आवेद पत्र में सुधार करना है तो फिर देरी न करें। आवेदन विवरण को सही करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपने पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद, आगे का एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि, किन-किन सेक्शन में चेंज करने की अनुमति एनटीए की ओर से दी गई है तो आइए देखते हैं।
CUET PG 2025 Application Correction: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में इन डिटेल्स में कर सकेंगे सुधार
-उम्मीदवार का नाम
-पिता या माता का नाम
- शैक्षणिक योग्यता
-परीक्षा शहर की प्राथमिकताएं (स्थायी एंववर्तमान पते के आधार पर)
-जन्मतिथि
- जेंडर
- श्रेणी/उपश्रेणी
-टेस्ट पेपर कोड
CUET PG 2025 Application Correction: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में इन डिटेल्स में नहीं कर सकेंगे करेक्शन
1-मोबाइल नंबर
2- ईमेल एड्रैस
3- परमानेंट एवं वर्तमान पता
4-फोटोग्राफ और अपलोड किए हस्ताक्षर
CUET PG 2025 Application Correction: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए ये स्टेप्स करें फाॅलो
सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर exams.ntaonline.in जाना होगा। अब, होमपेज पर एप्लिकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और साइन इन करें। आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण संशोधित करें। अब एक बार सबमिट करने से पहले ठीक तरह से चेक कर लें। इसके बाद, सबमिट करें और फिर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा। यह एग्जाम 13 से 31 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप एग्जाम के 10 दिन पहले रिलीज की जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड एग्जाम के लिए तीन दिन पहले रिलीज होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।