Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC SCAM : अब सेटिंग से नियुक्त एएनएम भी जाएंगी जेल

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 10:46 PM (IST)

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग में सेटिंग के माध्यम से फर्जी तरीके से बहाल हुए एएनएम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। साथ ही नियुक्ति भी रद्द कर दी जायेगी।

    BSSC SCAM : अब सेटिंग से नियुक्त एएनएम भी जाएंगी जेल

    पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) में सेटिंग कर फर्जी तरीके से नियुक्त हुईं एएनएम भी जेल जाएंगी। पैरवी और धांधली की बदौलत नौकरी हासिल करने वाली अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर पुलिस को मिल गए हैं। उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनकी गिरफ्तारी तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआइटी के एक वरीय अधिकारी के मुताबिक पूर्व सचिव परमेश्वर राम के जब्त मोबाइल को फोरेंसिक साइंस लैब भेज दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ सौ से अधिक एएनएम अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर एसआइटी को भेजे गए हैं, जिन्हें परमेश्वर ने नष्ट कर दिए थे। अब कोर्ट से आदेश लेने के बाद उन अभ्यर्थियों को पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। उनके कागजात का मेरिट लिस्ट से मिलान होगा।

    यह भी पढ़ें:  BSSC SCAM: परमेश्वर ने किया बड़ा खुलासा, ANM भर्ती में भी किया घोटाला

    अधिकारी की मानें तो पूछताछ में सहयोग करने व घोटाले की जानकारी देने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति भले ही रद कर दी जाए, पर उन्हें जेल जाने नहीं दिया जाएगा। अदालत से उन्हें सरकारी गवाह बनाने की सिफारिश की जाएगी। एसआइटी के पास एफएसएल की रिपोर्ट साक्ष्य के रूप में बड़ा आधार है। गवाहों के बयान पर एसआइटी का पक्ष और मजबूत हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:  BSSC SCAM: परमेश्वर राम के मोबाइल ने उगले राज, फंसेंगे कई सफेदपोश