Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में बालू खनन करते ही धराएंगे बदमाश, सरकार करने जा रही यह सॉलिड उपाय, होगा फैसला ऑन द स्पॉट

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:43 PM (IST)

    Bihar News Today बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भू-तत्व विभाग में जल्द ही सेंट्रल कंट्रोल कमांड सिस्टम की स्थापना होगी। इसके तहत सीसीटीवी कैमरों से घाटों की निगरानी होगी साथ ही ओवरलोड गाडिय़ों को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री बुधवार को अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई एवं विभागीय सचिव धर्मेन्द्र सिंह के साथ बैठक कर रहे थे।

    Hero Image
    बिहार में बालू खनन करते ही धराएंगे बदमाश (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भू-तत्व विभाग में जल्द ही सेंट्रल कंट्रोल कमांड सिस्टम की स्थापना होगी। इसके तहत सीसीटीवी कैमरों से घाटों की निगरानी होगी, साथ ही ओवरलोड गाडिय़ों को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री बुधवार को अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई एवं विभागीय सचिव धर्मेन्द्र सिंह के साथ बैठक कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाद उन्होंने उक्त निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि वर्षों से अवैध बालू खनन की समस्या है। इससे निपटने के लिए प्रत्येक बालू घाट की निगरानी के लिए पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी। कंट्रोल कमांड सिस्टम की मदद से ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं तथा इसके निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

    यदि अवैध खनन के मामले प्रतिवेदित होंगे तो संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनपर दंडात्मक कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नए प्रबंध के तहत नियमों के उल्लंघन एवं व्यवस्था में छेड़छाड़ करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    संबंधित थाना भी अवैध खनन के लिए जिम्मेदार होंगे। जांच के लिए धावा दल को स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक सहयोग करने की भी बाध्यता होगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई एवं सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उप मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि नई व्यवस्था लागू करने के लिए जल्द कार्यवाही की जाएगी।

    यह भी पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: बिहार की इन 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा को सबसे अधिक भरोसा, खुद नीतीश कुमार भी पड़ जाते हैं नरम

    Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात