बिहार में एनकाउंटर जारी है... कुख्यात लुटेरे दीपक कुमार के पैर में लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर
नौबतपुर में पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक कुमार के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दीपक घायल हो गया। दीपक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में एक ब्यूटी पार्लर में हुई डकैती में भी उसका नाम सामने आया था। पुलिस लूटे हुए सामान की बरामदगी के लिए उसे बादीपुर ले गई थी जहाँ उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, नौबतपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बादीपुर गांव में सोमवार की देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ में बदमाश के जख्मी होने की बात सामने आई हुआ। जख्मी बदमाश की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई हुआ। मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान दीपक कुमार के पैर में गोली लगी है। जिसे जख्मी अवस्था में पहले उसे एम्स पटना और फिर हालत गंभीर होने पर PMCH रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक कुमार शिवाला चौक का रहने वाला है और उसका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। विदित हो कि 12 अगस्त को जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई डकैती की वारदात में भी उसका नाम सामने आया था।
घटना मेंअपराधियों ने हथियार के बल पर फायरिंग करते हुए पार्लर से जेवर और मोबाइल की लूट की थी। तकनीकी अनुसंधान और सीसी कैमरा में दीपक की संलिप्तता की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसके टोह में लगी थी।
घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस और फॉरेंसिक की टीम।
पुलिस की फायरिंग, मिला जवाब
एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद दीपक कुमार से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कई पुराने आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात स्वीकार की। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम उसे लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए नौबतपुर के बादीपुर गांव लेकर गई थी।
जैसे ही पुलिस टीम बादीपुर गांव पहुंची, दीपक कुमार ने अचानक पिस्तौल निकालकर पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दीपक कुमार के पैर में गोली लग गई और वह जख्मी होकर गिर पड़ा।
घायल दीपक।
पुलिस ने मौके से उसे कब्जे में लिया और तत्काल अस्पताल भेजा दिया। वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंचकर खून का नमूना एवं साक्ष्य एकत्रित किया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह, एसडीपीओ फुलवारी शरीफ 2, नौबतपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
तीन महीनों के दौरान पुलिस ने 10 अपराधियों के पैर में मारी गोली
लूट, हत्या और डकैती की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने और गिरफ्तारी के बाद हमला कर हिरासत से भागने वाले आरोपितों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
बीते 11 जून से 18 जुलाई के बीच 11 अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें एक अपराधी ढेर हो चुका है, जबकि 10 के पैर में गोली लग चुकी है।
यह भी पढ़ें- संबलपुर में कुख्यात अपराधी मोहम्मद सामद का एनकाउंटर, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें- Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।