Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबलपुर में कुख्यात अपराधी मोहम्मद सामद का एनकाउंटर, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:34 PM (IST)

    संबलपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मोहम्मद सामद को घायल कर गिरफ्तार किया। सामद पर एक गाड़ी चालक की हत्या का आरोप है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सामद खंडुआल गांव के पास छिपा है। आत्मसमर्पण करने के बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने उसके पास से हथियार और एक बाइक बरामद की है।

    Hero Image
    पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी मोहम्मद सामद घायल

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। मंगलवार की सुबह संबलपुर शहर के धनुपाली थाना अंतर्गत खंडुआल गांव के निकट हुई एनकाउंटर में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी मोहम्मद सामद का एनकाउंटर किया। पुलिस की गोली सामद के बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इस मामले में आरोपित सामद के भाई मोहम्मद वसीम की तलाश कर रही है, जो कहीं फरार बताया गया है। गौरतलब है कि सोमवार की रात, स्थानीय मोतीझरण इलाके में मोहम्मद सामद और उसके भाई मोहम्मद वसीम ने मिलकर अपने ही मोहल्ले के गाड़ी चालक असफाक खान की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।

    मर्डर केस में थी तलाश 

    मंगलवार के दिन, जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में, जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे, स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत मोतीझरण में किसी मामूली सी बात को लेकर गाड़ी चालक असफाक खान के साथ मोहम्मद सामद की बहस हुई थी।

    इसी को लेकर मोहम्मद सामद और उसके भाई मोहम्मद वसीम ने मिलकर चाकू से हमला कर गाड़ी चालक असफाक खान की हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक असफाक खान के भाई जलिब खान ने धनुपाली थाना में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया तब पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन कर दोनों हत्यारोपियों की तलाश शुरु की गई।

    मंगलवार की प्रात: पुलिस को खबर मिली कि मोहम्मद सामद धनुपाली थाना अंतर्गत खंडुआल गांव के पास छिपा है। इस खबर के बाद पुलिस की स्पेशल टीम खंडुआल गांव पहुंची और मोहम्मद सामद को सरेंडर करने को कहा।

    पुलिस पर कर दी फायरिंग

    पुलिस को देख मोहम्मद सामद ने फायरिंग शुरु कर दी। ऐसे में पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई, जिसमें मोहम्मद सामद घायल हो गया। पुलिस की गोली उसके बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी।

    उसे तत्काल हिरासत में लेने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल भेजा गया। उसके पास से 7.6 एमएम की एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक अपाचे बाइक जब्त किया गया।

    पुलिस अधीक्षक भामू एक आगे बताया कि मोहम्मद सामद एक आदतन और कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। उसे कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से अपराध करने लगता है।