Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:29 PM (IST)

    हापुड़ के पिलखुवा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया और दूसरा गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने उनके पास से हथियार और बाइक बरामद किए हैं। दीपक नामक यह बदमाश यात्रियों से दोस्ती करके लूटपाट करता था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह घटना जीएस मेडिकल कॉलेज मार्ग पर संतों गढ़ी चौराहे के पास हुई।

    Hero Image
    मुठभेड़ में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना पिलखुवा पुलिस व बाइक सवार दो बदमाशों के बीच रविवार देर रात जीएस मेडिकल कॉलेज मार्ग स्थित संतों गढ़ी चौराहा के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया। जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बाद में पुलिस ने फरार बदमाश को लखपत की मढ़ैया से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से दो तमंचे, एक खोखा, दो कारतूस व दो बाइक बरामद हुई हैं।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रविवार देर रात थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना दी कि जीएस मेडिकल कालेज मार्ग स्थित संतों गढ़ी चौराहा के पास बाइक सवार दो बदमाश किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं।

    सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बाइक सवार दो संदिग्धों ने फरार होने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से कोतवाली नगर के मोहल्ला जसरूपनगर कालोनी का दीपक घायल हो गया। जबकि, उसका साथी मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी का गुड्डू पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से अवैध हथियार व बाइक बरामद की। जिसके बाद उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

    यह भी पढ़ें- BJP नेताओं के पोस्टर के नीचे आपत्तिजनक पर्चा... पूरे शहर में बना चर्चा का विषय

    वहीं, छानबीन के दौरान पता चला कि दीपक नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, छिनैती व अन्य गंभीर मामलों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बाद में पुलिस गुड्डू को लखपत की मढ़ैया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

    पहले बढ़ाता था जान-पहचान, फिर देता था लूट को अंजाम

    एक तरफ जहां पुलिस हाइटेक बन रही है। वहीं, बदमाश भी अपराध के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। ऐसा ही अनोखे तरीके से दीपक लूट की वारदातों को अंजाम देता था। रात के वक्त वह उन स्थान पर खड़ा होता था जहां, यात्री सवारी के इंतजार में खड़े होते थे। वह यात्री बनकर लोगों से जान पहचान बनाता था।

    इसी बीच उसके सदस्य वहां वाहन लेकर आता थे। जिसमें वह यात्रियों के साथ बैठ जाता था। जिसके बाद हथियारों के बल पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। करीब एक माह पहले बदमाश ने साथियों संग मिलकर मोनाड यूनिवर्सिटी के पास एक युवती से मोबाइल लूटा था।