Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'कोई भी शक्ति नीतीश कुमार को...', पटना में लैंड होते ही मनोज तिवारी का बड़ा बयान

    Updated: Fri, 02 May 2025 02:43 PM (IST)

    दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार को बिहार में कोई भी साइडलाइन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। तिवारी ने विपक्ष पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बिहार को सजाने में दिलचस्पी नहीं रखते।

    Hero Image
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी शुक्रवार को पटना पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया। मनोज तिवारी ने महागठबंधन के तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ना तो कभी साइडलाइन थे और ना ही कोई शक्ति नीतीश कुमार को साइडलाइन कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज तिवारी ने मोदी सरकार के जातीय जनगणना के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र सिर्फ मुद्दों पर राजनीति नहीं करते, बल्कि जनभावना को भी समझते हैं। उन्होंने जनता की भावना तो समझा और इसलिए अब सरकार जातीय गणना कराने जा रही है।

    जातीय गणना पर केड्रिट लेने की होड़

    जातीय गणना पर बिहार में क्रेडिट लेने की होड़ मची है। राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि जातीय गणना उनका मुद्दा था और उन्होंने इसके लिए संघर्ष किया। लालू यादव ने भी बयान दिया कि वो संघियों को अपने एजेंडे पर नचाते रहेंगे।

    विपक्ष के इन बयानों पर मनोज तिवारी बोले, इसमें क्रेडिट उसे लेना चाहिए, जिसने अपने शासन में रहते हुए इसे करने की कोशिश की हो। लालू जी की 15 साल तक सरकार थी, उस समय केंद्र में भी उन्हीं की सरकार थी, तो क्या उन्होंने इसे (जातीय गणना) किया।

    'बिहार का बच्चा-बच्चा मोदी के साथ...'

    तिवारी ने आगे कहा, मोदी जी जनभावना को समझते हैं, इस देश में बहुत राजनीति हुई इस लाइन पर, लेकिन मोदी जी सिर्फ मुद्दों पर राजनीति नहीं करते, बल्कि लोगों की भावना को मानते भी हैं। यही कारण है कि बिहार का बच्चा-बच्चा नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ है। विपक्ष का काम विधवा विलाप करने का है।

    मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि महागठबंधन की नीयत नहीं है बिहार को सजाने की, नीयत एनडीए सरकार की है। सालभर में ही मेट्रो पटना में शुरू होने जा रही है। विपक्ष के लोग केवल वोटबैंक को साधने के लिए बयान देते हैं, इससे बिहार का भला नहीं होगा। अब एनडीए सरकार में बिहार सज रहा है, आगे बढ़ रहा है।

    ये भी पढ़ें- 'मुझे भी मक्का-मदीना जाने का मौका मिला था, लेकिन अंदर...'; हज यात्रियों के कार्यक्रम में बोले CM नीतीश

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है', अब तेजस्वी ने कर दी 10 और डिमांड