Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे भी मक्का-मदीना जाने का मौका मिला था, लेकिन अंदर...'; हज यात्रियों के कार्यक्रम में बोले CM नीतीश

    Updated: Fri, 02 May 2025 02:10 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हज भवन में हज यात्रियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मक्का-मदीना की अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली थी लेकिन बाहर से ही उन्होंने सब कुछ देखा जिससे उन्हें खुशी हुई। नीतीश बाेले कि राज्य सरकार हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    नीतीश बाेले- मुझे भी एक बार मक्का-मदीन जाने का मौका मिला था पर अंदर जाने की इजाजत नहीं रहती

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राजधानी स्थित हज भवन में हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व दुआईया मजलिस में शामिल हुए। इस मौके पर लोगों के समक्ष अपने अनुभव पर उन्होंने चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार उन्हें भी मक्का-मदीना जाने का मौका मिला था। अंदर जाने की इजाजत नहीं रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा, मैंने बाहर से ही एक-एक चीज को देखा, मुझे काफी खुशी हुई। दुआईया मजलिस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक ने मुख्यमंत्री को टोपी व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष हज भवन में दुआईया मजलिस का आयोजन होता है। यहां मौजूद सभी लोगों का वह अभिनंदन करते हैं। वह कामना करते हैं कि हज पर जाने वाले लोगों की यात्रा सफल हो और दुआ कबूल हो। लाेग वहां जाते हैं यह देखकर मुझे प्रसन्नता होती है। वह सभी को मुबारकबाद देते हैं।

    'राज्य सरकार ने किए हर प्रकार के इंतजाम'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों की सुविधा एवं सहूलियत को ध्यान में रख राज्य सरकार की तरफ से हर प्रकार के इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार की तरफ से मुस्लिम समुदाय से जुड़े अधिकारियों को वहां भेजा जाता है। इस बार भी अच्छी संख्या में अधिकारियों को भेजा गया है ताकि यात्रा एवं वहां रहने के दौरान हज यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

    खानकाह मुनीमिया मित्तनघाट के सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शमीम मुनअमी ने मजलिसे दुआईया में इजतमाई दुआ की। तमाम आलमे इंसानियत के बीच मेल-मोहब्बत, भाईचारगी के साथ देश में अमन और चैन का माहौल कायम रहे इसके लिए भी विशेष दुआ की।

    कार्यक्रम में कौन-कौन मौजूद रहा?

    इस मौके पर संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, विधान पार्षद खालिद अनवर, बिहार राज्य हज कमेटी के सदस्य मौलाना फिरदौसी, बिहार राज्य सु्न्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्ला, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास, बिहार राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव कुमार रवि, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचि व मो. सोहैल व बड़ी संख्या में आजमीन ए हाजी मौजूद थे।

    देश के 10 हवाई अड्डों से रवानगी

    देश के 10 हवाई अड्डों से बिहार के हज यात्रियों की रवानगी हो रही है। कोलकाता से 937, गया से 286, मुंबई से 321, दिल्ली से 743, हैदराबाद से 13, लखनऊ से 54, बेंगलूरू से 22, चेन्नई से दो, नागपुर से सात तथा अहमदाबाद से 11 लोग हज यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं।

    नई दिल्ली में बिहार सदन में इंतजाम

    हज भवन पटना की तरह किशनगंज के बहुउद्देशीय वक्फ भवन में हज यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। दिल्ली से बिहार के जो 734 लोग हज यात्रा पर जा रहे उनके लिए बिहार सदन में इंतजाम किया गया है।

    राज्य हज निरीक्षक प्रतिनियुक्त

    राज्य सरकार ने 16 राज्य हज निरीक्षक (खादिमुल्ल हुज्जाज) की प्रतिनियुक्ति की है। इसके अतिरिक्त देश के उन 10 हवाईअड्डों जहां से बिहार से हज पर जाने वाले लोगों की रवानगी है, में अलग से वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सालों तक लालू यादव...', जाति जनगणना को लेकर बरसे तेजस्वी यादव; BJP-RSS पर बोला अटैक

    ये भी पढ़ें- Bihar News: 'ये है बिहार का असली जंगल राज', पूर्व विधायक का वीडियो शेयर कर तेजप्रताप ने BJP पर बोला हमला