Bihar Politics: 'सालों तक लालू यादव...', जाति जनगणना को लेकर बरसे तेजस्वी यादव; BJP-RSS पर बोला अटैक
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया है लेकिन अब क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि जिन लोगों को जानकारी नहीं है वे देवगौड़ा सरकार का इतिहास पढ़ लें।

संवाद सहयोगी, जमुई। Caste Census: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा कि यह पूरी तरह से हमारी ताकत और लालू प्रसाद यादव के वर्षों के संघर्ष का नतीजा है। तेजस्वी ने दावा किया कि 2001 में ही जाति जनगणना होनी थी, लेकिन सरकारें टालती रहीं।
तेजस्वी यादव गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जमुई पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग उठाई।
भाजपा और आरएसएस ने किया विरोध
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि केवल चार जातियां हैं और जातिगत जनगणना से समाज में द्वेष फैलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमेशा इसका विरोध किया है, लेकिन अंततः उन्हें कलेजे पर पत्थर रखकर इसे करवाना पड़ा।
तेजस्वी ने साफ कहा कि यह भाजपा का एजेंडा कभी था ही नहीं और अब क्रेडिट लेने की होड़ मचाई जा रही है। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह 20 वर्षों तक एनडीए सरकार का हिस्सा रहे, लेकिन जातिगत जनगणना तब नहीं हुई। जबकि जब वे स्वयं 17 महीने डिप्टी सीएम रहे, उसी दौरान यह प्रक्रिया शुरू हुई।
क्रेडिट लेने की मची होड़
तेजस्वी ने यह भी कहा कि जिन लोगों को जानकारी नहीं है, वे देवगौड़ा सरकार का इतिहास पढ़ लें। उन्होंने सवाल उठाया कि 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और 2011 में यूपीए सरकार में सर्वे हुआ था, तब तक सरकार गिर गई और आपको नतीजा सुनना था, लेकिन डाटा करप्ट होने का हवाला दिया गया था।
देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए
पहलगाम हमले पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।
साथ ही कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस क्षेत्र को हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाता है, वहां उस दिन सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ विपक्ष एकजुट है और सरकार को चाहिए कि दोषियों को सख्त सजा मिले और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव आदि साथ थे।
ये भी पढ़ें
Caste Census: जातिगत जनगणना का क्रेडिट लेने की मची होड़, पटना की गलियों में छिड़ा पोस्टर वॉर
Bihar Politics: 'मैंने जिसका भी हाथ...', भागलपुर में PK ने जनता की जिंदगी बदलने की बताई तरकीब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।