Bihar Health News: चुनाव बाद PMCH की तरह विकसित होगा NMCH, नीतीश सरकार ने कर दी एक और बड़ी घोषणा
Bihar News बिहार में चुनाव के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) की तरह विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अशोक चौधरी ने NMCH के 56वें स्थापना दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोविड और डेंगू के दौरान अस्पताल ने बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की है।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।
केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है। पांच हजार बेड का पीएमसीएच अस्पताल तैयार हो गया है। आगामी विधान सभा चुनाव के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी पीएमसीएच की तरह विकसित एवं विस्तारित किया जाएगा।
कॉलेज के 56वें स्थापना दिवस पर सोमवार को अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उन्होंने उद्घाटन किया।
मंत्री ने कहा कि कोविड में सराहनीय योगदान के बाद से चिकित्सकों का सम्मान और महत्व अधिक बढ़ गया है। सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था, सुविधा एवं सेवा को और बेहतर करने में राज्य सरकार प्रयासरत है।
स्टॉल लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
- एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. उषा कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में पंद्रह विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरण किया जा रहा है।
- शिशु रोग विभाग के नेतृत्व में हेल्दी बेबी शो आयोजित कर बच्चों को स्वस्थ रखने के प्रति जानकारी दी जा रही है। कोरोना, डेंगू के लिए समर्पित रहे इस अस्पताल में जगह की कमी के कारण समस्या हो रही है।
- अधीक्षक प्रो. डॉ. अलका सिंह ने कहा कि यहां की चिकित्सा सेवा एवं व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। जिस कारण मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है।
ये डॉक्टर रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह में उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार, डॉ. रश्मि प्रसाद, डॉ. बी पी जायसवाल, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. मोती लाल दास, डॉ. आर आर दास, डॉ. अतहर अंसारी, डॉ. पी डी वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अमिता सिन्हा, डॉ. जेड आजाद समेत अन्य थे।
अमाल्टा के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निकल एसोसिएशन अमाल्टा नवादा जिला इकाई के सदस्यों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर जांच घरों की समस्या से अवगत कराया।
साथ ही जांच घरों में गुणवत्ता के नाम पर संचालकों का किए जा रहे शोषण पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अपनी परेशानियों से अवगत कराया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सदस्यों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुने और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रसाद, प्रदेश सचिव दीपक पवन, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें-
बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, प्रदेश में बनेंगे 22 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज; MBBS की सीटें भी बढ़ेंगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।