Bihar Politics: 'जब रेल मंत्री बने तो...', लालू के बारे में क्या बोले JDU नेता? तेजस्वी यादव को भी दे दी नसीहत
Bihar Political News लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लालू यादव पर हमला बोला है। उन् ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने मंगलवार को कहा कि लालू परिवार ने सत्ता को अवैध धनोपार्जन का जरिया समझा। जब भी उन्हें मौका मिला तो गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया।
जदयू (JDU) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज पूरे प्रदेश में घूमकर नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों को अपना काम बता कर झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे। तेजस्वी जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करें।
मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने चारा घोटाला को अंजाम दिया- जदयू
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Yadav) जब बिहार में मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने चारा घोटाला को अंजाम दिया और जब यूपीए की केंद्र सरकार में रेल मंत्री बने तो रेलवे में नौकरी के बदले जमीन का घोटाला किया।
गरीबों के नाम पर सत्ता हासिल कर उन्होंने सिर्फ अपनी गरीबी दूर की। अपने बेटे-बेटियों के लिए अकूत संपत्ति बनायी। रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हथियाने वाले लोग कभी भी युवाओं के हिमायती नहीं हो सकते।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।