Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'जब रेल मंत्री बने तो...', लालू के बारे में क्या बोले JDU नेता? तेजस्वी यादव को भी दे दी नसीहत

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 10:05 AM (IST)

    Bihar Political News लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लालू यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने सत्ता को अवैध धनोपार्जन का जरिया समझा। जब भी उन्हें मौका मिला तो गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया। इसके साथ ही जदयू नेता ने तेजस्वी तादाव को नसीहत भी दे डाली।

    Hero Image
    राजद प्रमुख लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने मंगलवार को कहा कि लालू परिवार ने सत्ता को अवैध धनोपार्जन का जरिया समझा। जब भी उन्हें मौका मिला तो गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू (JDU) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज पूरे प्रदेश में घूमकर नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों को अपना काम बता कर झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे। तेजस्वी जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करें।

    मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने चारा घोटाला को अंजाम दिया- जदयू

    उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Yadav) जब बिहार में मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने चारा घोटाला को अंजाम दिया और जब यूपीए की केंद्र सरकार में रेल मंत्री बने तो रेलवे में नौकरी के बदले जमीन का घोटाला किया।

    गरीबों के नाम पर सत्ता हासिल कर उन्होंने सिर्फ अपनी गरीबी दूर की। अपने बेटे-बेटियों के लिए अकूत संपत्ति बनायी। रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हथियाने वाले लोग कभी भी युवाओं के हिमायती नहीं हो सकते।

    यह भी पढ़ें-

    BJP Star Campaigner: पुराने और प्रभावी चेहरे हो गए ओझल, स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटे कई नाम; क्या है BJP की रणनीति?

    Bihar Politics: मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में चखा मछली का स्वाद, साथ में सत्तू-बेल का शरबत