Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एनडीए के सभी नेताओं से बातचीत की। उनकी यात्रा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के JDU विधान परिषद सदस्य ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस प्रकरण के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

    By Arun Ashesh Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी।

    उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण आन्दोलन के नायकों में से रहे हैं। हम राजनीति और सामाजिक संबंधों को साथ लेकर चलने के पक्षधर रहे हैं।

    उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि सामान्य मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकाला जा रहा है। प्रो. गौस ने कहा कि लालू प्रसाद ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेता रहे स्व. सुशील कुमार मोदी के साथ भी उनका आत्मीय संबंध रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम जिस समय राष्ट्रीय जनता दल में थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होती रहती थी। बेशक आज लालू प्रसाद से राजनीतिक तौर पर उनका मतभेद है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सामाजिक संबंधों को भूल जाएं।

    क्या बोले MLC?

    • जदयू के विधान पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में बहुत काम किया है। तीन दिन पहले उन्होंने ऊर्दू अनुवादकों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय किया है। वे इसका स्वागत करते हैं।
    • मुख्यमंत्री की यह घोषणा ऊर्दू के साथ उनकी दोस्ती का परिचायक है। इससे उर्दू के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी स्कूलों में ऊर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की।
    • बता दें कि एक दिन पहले बिहार में अमित शाह का दौरा था। इस दौरान, उन्होंने सभी एनडीए नेताओं से चुनावी माहौल पर विस्तार से चर्चा की।
    • अब लालू से नीतीश के एमएलसी की मुलाकात ने सियासी जगत में अटकलें तेज कर दी हैं। 

    दर्जनों लोगों ने ली जदयू की सदस्यता

    उधर, जदयू के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। कदवा(कटिहार) प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों लोगों ने पार्टी के प्रति आस्था प्रकट करते हुये जदयू की सदस्यता ग्रहण किया।

    प्रखंड के कदवा पंचायत के शोशा में जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय की उपस्थिति में राणा सिंह कुशवाहा, कुंदन शर्मा, राम प्रवेश महतो, राजीव घोष सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।

    इस दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी को पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जदयू अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रही है।

    मौके पर जदयू में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था प्रकट किया। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिजय दास सहित कई पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। 

    ईद के मौके पर सीमा पर दोनों देश के जवानों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

    जहां एक तरफ ईद पर बवाल देखने को मिला। वहीं, दूसरी ओर, किशनगंज से कुछ अच्छी चीजें भी सामने आईं। भारत के सीमा सुरक्षा बल और बांग्लादेशी के बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने किशनगंज बीएसएफ हेड क्वार्टर के अंतर्गत आने वाले भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई सीमावर्ती स्थानों पर मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करके ईद-उल-फितर मनाया।

    इस सद्भावनापूर्ण इशारे ने दोनों बलों के बीच सौहार्द की दीर्घकालिक परंपरा को मजबूत किया। दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों ने इस आदान-प्रदान में भाग लिया, जो आपसी सम्मान और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है।

    इस कार्यक्रम ने सीमा पर शांति, सद्भाव और सहयोग बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस तरह के उत्सव एक वार्षिक परंपरा बन गए हैं, जो राजनयिक संबंधों को मजबूत करते हैं और दोनों पडोसी देशों के बीच शांति को बढ़ावा देते हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: 'भ्रष्टाचार चरम पर; शराबबंदी फेल', प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर फिर अटैक

    क्‍या बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, राजद से दूरी के बाद कन्हैया कुमार बनेंगे तेजस्‍वी की काट?