Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'भ्रष्टाचार चरम पर; शराबबंदी फेल', प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर फिर अटैक

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कटिहार के मनिहारी में उदघोष सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। उन्होंने लोगों से जाति-धर्म और मुफ्त की चीजों के नाम पर वोट न देने की अपील की। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज बिहार में जनता का सुंदर राज कायम करेगा।

    By Pritam Kumar Ojha Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 31 Mar 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा

    संवाद सूत्र,मनिहारी(कटिहार)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत कटिहार के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनिहारी में स्थित रेलवे कॉलोनी ग्राउंड में उद्घोष सभा में उपस्थित दर्जनों लोगों को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की पढ़ाई के लिए करें वोट

    सभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आप लोग कई सालों से वोट देते आ रहे है। इस बार आप अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देने का संकल्प लें।

    उन्होंने कहा कि आप लोग अब तक जात-पात के नाम पर, फ्री अनाज , बिजली सड़क और हिंदू-मुसलमान के नाम पर मतदान करते आ रहे है। इसकी वजह से बिहार दिनों-दिन गर्त में जा रहा है।

    मुसलमानों को दिखाया जाता है भाजपा का डर

    प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरे बिहार के लोग रोजगार,मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे है। भ्रष्टाचार चरम पर है, बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है।

    उन्होंने कहा कि बिहार में मुसलमान भाइयों को भाजपा का डर दिखाया जाता है, जिससे लालू यादव का लालटेन जल रहा है। वहीं, हिंदू भाई लालू यादव के जंगलराज से डरकर नीतीश चाचा और भाजपा को अपना वोट दे रहे।

    उन्होंने कहा कि लोगों को विकल्प नहीं मिल रहा था। इस बार विकल्प के तौर पर जनसुराज जनता का सुंदर राज बिहार में कायम करेगा।

    60 साल से अधिक उम्र के लोगों हर महीने मिलेंगे 2 हजार रुपये

    जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता का सुंदर राज बनने पर 60 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।

    जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी। जिससे गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

    इस मौके पर राज्य कोर कमेटी के सत्यनारायण शर्मा, पूर्व कमिश्नर ललन, डॉ. गाजी शरीक अहमद, जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, मनिहारी विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न ओझा, अनुमंडल अध्यक्ष संजीव देव, प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार, समाजसेवी विक्टर झा, सैफ अली खान, बबलू सोरेन, प्रशांत, अवध बिहारी पांडे, चंदन साह, वार्ड पार्षद बेचन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मंचासीन थे।

    उद्घोष सभा में शामिल लोग।

    उदघोष सभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसमें महिलाओं की भागीदारी भी रही। सभा स्थल पहुंचने से पूर्व प्रशांत किशोर का जामा मस्जिद हाजीपुर, जय प्रकाश चौक, मोंगरा चौक, चंद्रमा चौक, कजरा चौक, नारायणपुर चौक गोपीचक, नवाबगंज चौक, अंबेडकर चौक मनिहारी आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।

    ये भी पढ़ें

    'रोजगार न मिले तो हमारी गर्दन पकड़ियेगा', पूर्णिया में प्रशांत किशोर बोले- हमने 10 CM बनाया और अब बिहार...

    Bihar Politics: मधुबनी आए NDA के 3 बड़े नेता, चुनाव से पहले इस सियासी हलचल की क्या है वजह?