Bihar Politics: मधुबनी आए NDA के 3 बड़े नेता, चुनाव से पहले इस सियासी हलचल की क्या है वजह?
NDA के तीन बड़े नेता सोमवार को मधुबनी पहुंचे हैं इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा शामिल हैं। एनडीए के तीनों नेता पीएम मोदी को संभावित दौरे से पहले यहां अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में डीएम डीआईजी एसपी और अन्य अधिकारी शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। बिहार में चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ती नजर आ रही है। एनडीए के तीन बड़े नेताओं ने सोमवार को मधुबनी पहुंचकर इसमें इजाफा कर दिया है। ऐसे में सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
बता दें कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा आज (सोमवार) मधुबनी आए हैं। जानकारी के अनुसार, एनडीए के तीनों नेता यहां अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का स्वागत करते कार्यकर्ता।
यह बैठक सर्किट हाउस में हो रही है। इसमें डीएम, डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर हो रही है।
सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते डिप्टी सीएम।
इसके साथ ही यह जानकारी भी मिल रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की संभावित यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य नेता भैरवस्थान भी जा रहे हैं।
बैठक में की व्यवस्थाओं की समीक्षा
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी में संभावित दौरे को लेकर बैठक हुई। मधुबनी के जिला परिसदन सभागार में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह और प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ तैयारी बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिनिस्टर नीतीश कुमार मिश्रा, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बिहार के डीजीपी विनय कुमार समेत एनडीए के नेता और जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
डीआईजी, डीएम, एसपी के साथ विधायक और सांसद भी मौजूद थे। हालांकि, इनमें जदयू की ओर से ललन सिंह के अलावा अन्य कोई और नहीं दिखा।
अप्रैल में बिहार आएंगे पीएम मोदी
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में अप्रैल महीने में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार दौरे पर आएंगे।
इससे पहले पीएम मोदी फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी।
बिहटा एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास
बिहार दौरे में पीएम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी कर सकते हैं।
बिहार दौरे के दौरान पीएम मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें
Prashant Kishor: 'भ्रष्टाचार चरम पर; शराबबंदी फेल', प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर फिर अटैक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।