Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार ने चली 'चाणक्य' जैसी चाल, Lalu Yadav के वोटबैंक में सेंध लगाएंगे ये 11 उम्मीदवार!

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 06:20 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लालू यादव के वोटबैंक काट निकालने की कोशिश की है। नीतीश कुमार ने इस बार कुल सोलह सीटों में से ग्यारह पर पिछड़ा और अति पिछड़ा उम्मीदवार उतारा है। नीतीश कुमार के ये उम्मीदवार लालू यादव के वोटबैंक को बड़ी चोट पहुंचा सकते हैं।

    Hero Image
    लालू यादव के वोटबैंक में सेंध लगाएंगे नीतीश कुमार के 11 उम्मीदवार। (फाइल फोटो)

    भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। जदयू ने एनडीए के साथ सीट शेयरिंग में जो 16 सीटें हासिल की हैं उस पर अपने प्रत्याशी तय करने में उसने जाति आधारित गणना काे विशेष रूप से केंद्र में रखा है। कुल 16 प्रत्याशियों 11 प्रत्याशी पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवर्ण समाज से तीन, एक अल्पसंख्यक व एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी जदयू की टिकट पर एनडीए प्रत्याशी के रूप में मैदान में दिखेंगे।

    किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से समीकरण के लिहाज से अल्पसंख्यक समाज से ही प्रत्याशी का होना तय रहता है। इसी तरह गोपालगंज सीट सुरक्षित सीट रहने की वजह से वहां से अनुसूचित जाति का ही प्रत्याशी चाहि्ए।

    कई अतिपिछड़ा सांसद दोबारा मैदान में

    जदयू ने अतिपिछड़ा समाज के जिन पांच प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है वह 2019 के चुनाव में जीते हुए सांसद हैं। जदयू ने अति पिछड़ा वर्ग के अपने जीते हुए सांसदों के नाम से किसी तरह की कोई छेड़-छाड़ नहीं की है।

    जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी का नाम तय है पर अगर वह नहीं लड़ते हैं तो फिर उनकी जगह उनके पुत्र को जदयू वहां से उतारेगी।

    पिछड़ा वर्ग से आधा दर्जन पहुंची संख्या

    वर्ष 2019 में पिछड़ा वर्ग से जदयू के पांच सांसद जीत कर आए थे। जदयू ने उन सभी को फिर से मैदान में उतारने का निर्णय किया है।

    इसके अतिरिक्त इस सूची में इस बार एक अतिरिक्त नाम और जोड़ दिया गया है। सीवान से जदयू की टिकट पर पहली बार मैदान में उतरने जा रहीं विजय लक्ष्मी पिछड़ा वर्ग से आती हैं।

    सवर्ण समाज के दो प्रत्याशी बढ़ाए

    सवर्ण समाज से जदयू ने इस बार तीन लोगों को अपने प्रत्याशी बनाए हैं। दो सीट बढ़ाए हैं इस श्रेणी में। सीट शेयरिंग से जदयू के खाते में आयी शिवहर सीट पर लवली आनंद, प्रत्याशी बदलने के बाद सीतामढ़ी सीट पर देवेश चंद्र ठाकुर के रूप में दो नए नाम जदयू ने सवर्ण समाज से जोड़े हैं। मुंगेर सीट पर पूर्व की तरह ललन सिंह जदयू की टिकट पर मैदान में होंगे।

    अतिपछड़ा

    1. भागलपुर- अजय मंडल

    2. जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी

    3. झंझारपुर- रामप्रीत मंडल

    4. कटिहार- दुलालचंद गाेस्वामी

    5. सुपौल- दिलेश्वर कामत

    पिछड़ा

    1. मधेपुरा-दिनेशचंद्र यादव

    2. नालंदा- कौशलेंद्र

    3. पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

    4. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार

    5. सीवान- विजय लक्ष्मी

    6. बांका- गिरधारी यादव

    सवर्ण

    1. शिवहर- लवली आनंद

    2. सीतामढ़ी- देवेशचंद्र ठाकुर

    3. मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

    अल्पसंख्यक

    1. मुजाहिद आलम

    अनुसूचित जाति

    1. डॉ. आलोक सुमन

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार की 5 सबसे हॉट सीटें, जहां महागठबंधन कर सकता है बड़ा 'खेल'

    Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में अकेले चुनाव क्यों नहीं लड़ती BJP-RJD? मांझी जैसे नेता कर देते हैं खेल

    comedy show banner
    comedy show banner