बिहार की सियासत में अब होगा असली बवाल! मनोज झा ने CM नीतीश को याद दिलाई पुरानी बात, बोले- आप तो...
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने के दावे ने सियासी घमासान मचा दिया है। विधानसभा में तेजस्वी यादव के साथ जुबानी जंग के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने ही 1990 में लालू को सीएम बनाया था। इस पर राजद ने पलटवार किया है। मनोज झा ने नीतीश कुमार की चिंता जताई है। राबड़ी देवी ने भी नीतीश पर हमला बोला है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है। दरअसल, मंगलवार को विधानसभा में सीएम नीतीश और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी से यह तक कह दिया कि तुम्हारे पिता (लालू यादव) को हमने ही बनाया था
सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि 1990 में लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उस समय स्वजातीय विधायक भी लालू प्रसाद का विरोध कर रहे थे।
इस बयान पर राजद ने पलटवार किया है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मुझे अब नीतीश कुमार की चिंता हो रही है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह ऐसी भाषा बोल रहे हैं।
तेजस्वी ने तर्क के आधार पर सारी बातें बताईं- मनोज
- मनोज ने कहा कि आप (नीतीश कुमार) लालू जी की टीम में थे, तब हमलोग काफी छोटे थे। आपको लालू जी का आदमी कहा जाता था।
- राजद सांसद ने आगे यह भी कहा कि कल तेजस्वी यादव ने बिना किसी कटुता के ऐतिहासिक विश्लेषण, समकालीन चुनौतियों और भविष्य की रूपरेखा दी, उन्होंने तर्क के आधार पर सारी बातें बताईं।
- उन्होंने कहा कि आपने (नीतीश कुमार) उस पर जवाब नहीं दिया। आप सृष्टि के रचयिता हैं, आप ब्रह्मा हैं, अगर आजकल आपके मन में ऐसे विचार आ रहे हैं, तो मुझे आपकी और भी चिंता हो रही है।
#WATCH | Delhi | On Bihar Chief Minister Nitish Kumar's statement, RJD MP Manoj Jha says, "I am worried about Nitish Kumar now, it is so unfortunate that he is speaking in such a language You were in Lalu ji's team, you were called Lalu ji's man...Yesterday, Tejaswi Yadav,… pic.twitter.com/rCLGKH0Dss
— ANI (@ANI) March 5, 2025
राबड़ी देवी ने भी बोला हमला
उधर, लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सीएम नीतीश पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब से आए हैं तब से देश बना है, बिहार बना है। जब से प्रधानमंत्री आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है।
#WATCH पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, "...बच्चों के लिए खाना बनाने वाले रसोइयों को 1650 रुपए मिलते हैं, हम इसे बढ़ाने के लिए यह(विरोध) कर रहे हैं।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब… https://t.co/jjIr95n8PI pic.twitter.com/b4JmdD3yuZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025
बता दें कि राबड़ी देवी रसोइयों के मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बच्चों का खाना बनाने वाली रसोइयों को 1650 रुपये मिलते हैं, इसे बढ़ाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।