Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सरकार का अब शिक्षकों को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने दूर कर दी ट्रांसफर को लेकर टेंशन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी समस्याओं का समाधान करने का एलान किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण में शिक्षकों से 3 जिलों का विकल्प लिया जाए और उसी के अनुसार पदस्थापन किया जाए। जिलों के अंदर पदस्थापन जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा।

    Hero Image
    नीतीश कुमार ने टीचरों को लेकर किया एलान। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए एलान किया है। अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।

    जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखण्डों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके।

    शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।

    'वेस्ट-टू-वंडर' थीम पार्क का किया शिलान्यास

    वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14.98 करोड़ रूपये की लागत की 'देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान' (वेस्ट-टू- वंडर थीम पार्क) का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्य के पूर्व देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल पर जाकर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह भी पढ़ें- 

    नीतीश भी हुए Adani के मुरीद, दे दिया ₹26000 करोड़ का ठेका; जानिए बिहार में क्या करने जा रहा अदाणी ग्रुप