Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! AI की मदद से कटेगा चालान; इस दिन से लागू होगा नियम

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 12:48 PM (IST)

    AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बिहार के 26 जिलों में हेलमेट जांच अन्य नियमों के उल्लंघन पर नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने पर चालान कटेगा। प्रदेश के 26 जिलों में ऑटोमेटेड चालान जारी करने के लिए चौराहों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। मार्च तक कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अप्रैल से चालान कटना शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    ऑटोमेटेड चालान के लिए 26 जिलों में लगाए जाएंगे कैमरे

    राज्य ब्यूरो,पटना। Traffic Challan: यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से जिलों में हेलमेट नहीं पहनने वालों, अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान होगी।

    इसके लिए 26 जिलों के 72 महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीसीटीवी के माध्यम से ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा।

    इन सीसीटीवी कैमरा से न केवल ट्रैफिक वायलेटर की पहचान की जाएगी, बल्कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोग को भी चिह्नित किया जाएगा, जिससे संबंधित शहर की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

    मार्च तक सीसीटीवी एएनपीआर कैमरे लगाने का लक्ष्य

    ऑटोमेटेड चालान जारी करने के लिए चौराहों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। इस काम को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद अप्रैल से ऑटोमेटेड चालान जारी होने लगेगा। कैमरे वाहन की नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से स्कैन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलमेट नहीं लगाने की वजह से 1389 लोगों की गई जान

    • बिहार में वर्ष 2023 में हेलमेट नहीं लगाने की वजह से सड़क दुर्घटना में 1389 लोगों की मौत और 905 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
    • इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 पीछे सवार थे, जिन्होंने दुर्घटना के वक्त हेलमेट नहीं पहना था।

    जागरूकता अभियान चलाने की भी है तैयारी

    इस नई व्यवस्था के लागू होने से पहले, आम जनता को इस बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों के पालन और चालान प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। इस कदम से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात सुगम होगा।

    सीसीटीवी लगाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी

    परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि 26 जिलों में सीसीटीवी लगाने के प्रस्ताव पर शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक से मंजूरी मिल गई है। इससे निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

    परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु चौराहों पर विशिष्ट प्रकार के तकनीकी गुणवत्ता एवं नंबर प्लेट को पढ़ने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।

    इसका उद्देश्य मोटर वाहन नियमों का अनुपालन एवं यातायात उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा।

    इन 26 जिलों में सीसीटीवी कैमरे से कटेंगे चालान

    अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, शेखपुरा, मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, खगडिया, मोतिहारी।

    ये भी पढ़ें

    Traffic Challan: अब मोबाइल से तस्वीर खींचकर चालान नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, आ गया नया आदेश

    गाड़ी मालिक हो जाएं सावधान! बिहार के NH और SH पर चलेगा स्पेशल जांच अभियान, परिवहन विभाग ने जारी किया नया निर्देश

    comedy show banner
    comedy show banner