Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी मालिक हो जाएं सावधान! बिहार के NH और SH पर चलेगा स्पेशल जांच अभियान, परिवहन विभाग ने जारी किया नया निर्देश

    बिहार परिवहन विभाग 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मना रहा है। इस दौरान विशेष वाहन जांच अभियान हेलमेट-सीटबेल्ट जांच ओवरस्पीडिंग पर कार्रवाई फिटनेस जांच और प्रेशर हॉर्न पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जाएगा। जागरूकता के लिए रथ यात्रा शपथ ग्रहण समारोह वाहन चालक प्रशिक्षण रैलियां पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी।

    By Rajat Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 11 Jan 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। परिवहन विभाग राज्य में 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मना रहा है। इस दौरान एनएच और एसएच पर विशेष वाहन जांच अभियान का आयोजन किया जाएगा।

    जिलास्तर पर हर सप्ताह हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवरस्पीड, फिटनेस, प्रेशर हार्न आदि अलग-अलग थीम पर विशेष जांच अभियान चलेगा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मदद करने वाले गुड सेमेरिटन सम्मानित भी किए जाएंगे।

    सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए सभी जिलों में जागरूकता रथ भी घूमेगा। इसके अलावा बस, आटो और ट्रक के वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच के बाद जरूरतमंद ड्राइवरों के बीच मुफ्त में चश्मा का वितरण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

    इसके अंतर्गत विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम, विशेष वाहन जांच अभियान और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

    सड़क सुरक्षा माह के प्रमुख कार्यक्रम 

    • जागरूकता रथ : जागरूकता रथ जिले के विभिन्न अनुमंडल और प्रखंडों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता फैलाएगा।
    • शपथ ग्रहण समारोह : सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए शपथ ग्रहण कराया जाएगा। अभिभावकों से भी शपथ पत्र लिया जाएगा।
    • वाहन चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम : जिले के विभिन्न बस-आटो स्टैंड, ड्राइविंग स्कूलों पर सड़क सुरक्षा और नए मोटरवाहन अधिनियम के तहत वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    • जागरूकता रैली और मार्च : विभिन्न रैलियां, पैदल मार्च और मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट और अन्य संगठनों की भागीदारी होगी।
    • पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता : जिले के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
    • फिटनेस कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर : वाहन चालकों के लिए फिटनेस कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नेत्र जांच भी की जाएंगी। रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा।
    • प्री-हास्पीटल प्रशिक्षण : सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों के बचाव के लिए प्री-हास्पीटल प्रशिक्षण और सीपीआर सिखाने के लिए नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाएगी।
    • दुर्घटना प्रवण स्थलों पर उपाय : जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पाट की पहचान की जाएगी और उनकी मरम्मत तथा सुधार के उपाय किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Learning License Apply: फरवरी से घर बैठे बनेगा लर्निंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

    दरभंगा के परिवहन कार्यालय में बड़ी कार्रवाई, पूर्व DTO सहित 3 कर्मियों पर गिरी गाज; सामने आई बड़ी वजह