Learning License Apply: फरवरी से घर बैठे बनेगा लर्निंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी
अब बिहार के सभी जिलों में फरवरी से घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनाया जा सकेगा। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए फेसलेस संपर्क रहित सुविधा शुरू की जाएगी। इससे लोगों को घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की सुविधा मिलेगी। परिवहन विभाग ने इससे संबंधित निर्देश जारी किए हैं।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। फरवरी से भागलपुर सहित राज्य के सभी जिलों में घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनने लगेगा। इसको लेकर परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने राज्य सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
संयुक्त सचिव ने कहा है कि सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूर्व में ही घर बैठे लर्निंग लाइसेंस (Learning License) बनवाने के लिए इसके टेस्ट की सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस पर काम नहीं शुरू हो पाया था।
उन्होंने कहा, राज्य सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एनआईसी के द्वारा जल्द से जल्द आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से फेसलेस संपर्क रहित सुविधा शुरू किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की सुविधा मिल सके।
फरवरी-मार्च से शुरू होगी सुविधा
उन्होंने कहा कि जैसे ही एनआईसी के द्वारा आधार ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू की जाएगी राजभर में लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी। फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह में यह सेवा राज्य भर के सभी लोगों को मिलने लगेगी।
बता दें कि राज्य में औरंगाबाद ही एक ऐसा जिला है जहां पर घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट देने की सुविधा शुरू है। इसके शुरू होने से आप घर में बैठे कंप्यूटर के माध्यम से साथ ही साथ अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भी लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दे सकते हैं।
टेस्ट की सुविधा का इस प्रकार उठा सकते हैं लाभ
- जिन धारकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले लर्निंग लाइसेंस लेना है। वह सबसे पहले परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करेंगे। इसमें अपने सारे जरूरी के कागजात अपलोड करने के बाद यह ऑप्शन भरेंगे कि उन्हें घर में टेस्ट देना है या परिवहन कार्यालय जाकरl
- इसके बाद नई प्रक्रिया के तहत धारक को अपना आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपलोड करना होगा। जिसके माध्यम से वन टाइम पासवर्ड उधर से भेजा जाएगा। ओटीपी अपलोड करने के बाद ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करना होगा। फिर इसके लिए पेमेंट करना होगा।
- इसके बाद 10 मिनट का टेस्ट के साथ आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य 10 मिनट का ड्राइविंग निर्देश वीडियो देखने को मिलेगा। जिसमें सड़क एवं परिवहन से जुड़े कुछ सवाल और अन्य जानकारियां रहेगी। इसके बाद वीडियो के अंत में आपको फिर से मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी और पासवर्ड मिलेगा।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी को अपलोड करना होगा। फिर टेस्ट के लिए आप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही अपने डिवाइस का फ्रंट कैमरा चालू कर उसे तो फेस पर फिक्स करेंगे। इसके बाद टेस्ट देंगे। टेस्ट पास करने के लिए आपको 10 में से कम से कम 6 सवालों के सही जवाब देने होंगे। l
- अगर आप टेस्ट फेल कर जाते हैं तो आपको फिर से टेस्ट देने के लिए पेमेंट करना होगा। अगर पास कर जाते हैं तो लर्निंग लाइसेंस का पीडीएफ फॉर्मेट आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा।
आधार ऑथेंटिकेशन की सुविधा निक से मिलने के बाद राज्य भर में घर बैठे लर्निंग लाइसेंस टेस्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी। मुख्यालय स्तर से एनआईसी को पत्र भेजा गया है। - एसएन मिश्रा, एमवीआई
ये भी पढ़ें- Traffic Challan: अब मोबाइल से तस्वीर खींचकर चालान नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, आ गया नया आदेश
ये भी पढ़ें- Expressway Speed Limit: बिहार में अगर ये गलती की तो 2 मिनट में आएगा चालान, ट्रैफिक नियम में बदलाव की तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।