Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Expressway Speed Limit: बिहार में अगर ये गलती की तो 2 मिनट में आएगा चालान, ट्रैफिक नियम में बदलाव की तैयारी

    बिहार में एक्सप्रेस-वे पर तेज लोग तेज रफ्तार से वाहन नहीं चला पाएंगे। रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए नए नियम लागू करने की तैयारी है। प्रदेश में बन रहे तीन एक्सप्रेस-वे में हर 5 किमी की दूरी पर कैमरा लगाया जाएगा जिससे की स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज चलने वाले वाहनों का चालान कट सके। साथ ही 2 मिनट में उसके फोन में चालान भी आ जाएगा।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 10 Jan 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    एक्सप्रेस-वे में हर 5 किमी में लगाए जाएंगे कैमरे

    राज्य ब्यूरो, पटना। सड़क पर वाहनों के जानलेवा रफ्तार पर अंकुश लगाने को ले अब यह व्यवस्था की जा रही कि सड़क निर्माण के बिडिंग डॉक्युमेंट में ही सड़क सुरक्षा से जुड़ी हर तरह की तकनीकी व्यवस्था का प्रवधान कर दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में यह बताया गया कि आने वाले समय में बिहार में जिन जगहों पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा, उस पर हर पांच किमी में स्पीड को नियंत्रित रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। कई अन्य तरह की तकनीकी व्यवस्था को भी बिडिंग डॉक्युमेंट का हिस्सा बनाया जा रहा।

    नई व्यवस्था में हर 5 किमी पर लगेंगे कैमरे

    • एनएचएआई के स्तर पर फिलहाल यह प्रवधान है कि कुछ सड़कों पर वाहनों की गति पर अंकुश लगाए जाने के लिए स्पीड चेक वाले कैमरे लगाए गए हैं।
    • अब यह व्यवस्था की जा रही कि जितने भी नए एक्सप्रेस-वे बड़े स्ट्रेच वाले एनएच का निर्माण कराया जाएगा उस पर हर पांच किमी पर कैमरे लगाए जाएंगे।
    • कैमरे को निर्माण कंपनी द्वारा लगाया जाएगा और यह संबंधित प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा।

    गति को नियंत्रित रखने को लेकर डिजिटल बोर्ड भी पूरे रास्ते में नजर आएगा। वर्तमान में तीन एक्सप्रेस-वे पर निकट भविष्य में काम आरंभ होना है।

    • पहला- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे। इसका बड़ा हिस्सा बिहार मे है।
    • दूसरा- एक्सप्रेस-वे रक्सौल से हल्दिया के बीच का है।
    • तीसरा- एक्सप्रेस-वे पटना से पूर्णिया के बीच बनना है।

    इसके अतिरिक्त वाराणसी-रांची-कोलकाता छह लेन सड़क पर भी हर पांच किमी पर स्पीड चेक करने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।

    चालान के बारे में मोबाइल पर दो मिनट में मिलेगी सूचना

    अभी जिन सड़कों पर स्पीड चेक वाले कैमरे लगे हैं उसे लेकर यह व्यवस्था है कि अगर तय स्पीड से अधिक कोई वाहन आगे बढ़ता है तो उसका चालान कटता है। हालांकि, इस बारे में संबंधित वाहन मालिक को सूचना देर से आती है।

    नई व्यवस्था के तहत यह प्रवधान किया जा रहा कि दो से तीन मिनट के अंदर संबंधित वाहन मालिक को चालान कट जाने की सूचना संबंधित वाहन मालिक के मोबाइल पर मिल जाएगी।

    यानी अगले कैमरे तक पहुंचने के पहले ही वाहन मालिक को चालान कटने का मैसेज मिल जाएगा। यही नहीं उसे वाहन की तस्वीर भी मिल जाएगी।

    चालान की जानकारी मिलने के बाद वह अलर्ट मोड पर आ जाएगा और अपनी रफ्तार को कम कर लेगा। नई सुविधा से वाहन चालकों को भी फायदा मिलेगा।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, इस जगह बनने जा रहा नया पुल; यूपी-झारखंड जाना होगा आसान

    Champaran Muzaffarpur Route: तिरहुत मुख्य नहर के किनारे बन रही सड़क, चंपारण-मुजफ्फरपुर में सुगम होगा आवागमन