NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए 12 दिनों में पांच नोटिस, अब तक जारी नहीं हुआ इंफॉर्मेशन बुलेटिन; कन्फ्यूज हुए छात्र
Bihar News In Hindi नीट यूजी 2025 के लिए एनटीए ने अब तक सूचना बुलेटिन जारी नहीं किया है। इसको लेकर गतिविधि तेज हो गई है। हालांकि पिछले 12 दिनों में पांच पब्लिक नोटिस जारी किए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अलग-अलग नोटिस जारी करने के बजाय छात्रों को सूचना बुलेटिन के माध्यम से सारी जानकारी दी जानी चाहिए।

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया है।
नीट यूजी 2025 को लेकर अभी तक संशय जैसी स्थिति है। एनटीए की ओर से यूजी का इंफार्मेशन बुलेटिन जारी नहीं किया है, जबकि सिर्फ 12 दिनों में एक के बाद एक पांच पब्लिक नोटिस जारी किए गए हैं।
विशेषज्ञों ने कहा कि अलग-अलग नोटिस जारी करने के बजाये छात्रों को इन्फार्मेशन बुलेटिन के जरिये सारी जानकारी दे दी जानी चाहिए।
एनटीए के बीते शनिवार को जारी किए गए पब्लिक नोटिस को देखें तो इसमें क्वेश्चन पेपर पैटर्न और परीक्षा समय की अवधि तो कोविड से पहले (प्री कोविड) वाली लागू कर दी गयी है।
कोविड से पहले तो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर-दिसंबर में शुरू हो गया था। अब जनवरी खत्म होने को है, लेकिन अभी तक आवेदन प्रक्रिया और शेड्यूल की जानकारी जारी नहीं की गयी है।
लगातार जारी नोटिस से कन्फ्यूज हो रहे अभ्यर्थी
14 जनवरी को एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि नीट यूजी के लिए आटोमेडेट परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री यानी आपार आइडी को इंटीग्रेट किया जाये, यानी रजिस्ट्रेशन के लिए आपार आइडी बनायी जाए।
24 जनवरी के नोटिस में कहा गया कि नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए आपार आइडी कंपलसरी नहीं है। 16 जनवरी को बताया गया कि नीट यूजी 2025 पेन एंड पेपर मोड में होगा।
मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली यह परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगी, इस दिन जारी नोटिस में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी स्कोर इस्तेमाल करने की बात कही गयी।
फिर एक दिन बाद 17 जनवरी को एक और नोटिस आया, जिसमें कहा गया कि नीट स्कोर और मेरिट लिस्ट बीडीएस कोर्सेज के लिए मान्य होगी।
परीक्षा का टाइम भी घटाया गया
- 25 जनवरी के नोटिस में कहा गया कि अब आप्शनल क्वेश्चन खत्म कर दिये गये हैं और परीक्षा का टाइम भी 20 मिनट घटा दिया गया है, यानी एग्जाम तीन घंटे का होगा, जो कोविड से पहले का था।
- छात्रों के सवाल हैं कि जब सारी शर्ते कोविड से पहले की लागू हो रही हैं तो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी अब तक शुरू हो जाना चाहिए था। छात्रों के बोर्ड परीक्षा भी शुरू होने वाले है और ऐसे में छात्र परीक्षा से पहले ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।