NEET UG Exam: कब से शुरू होंगे नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन और किस दिन होगी परीक्षा, जानें सब अपडेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल ही में एक नोटिस जारी कर यह सूचना दी गई है कि परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी आधार कार्ड और अपारआईडी कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे परीक्षा प्रोसेस को बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें जिससे ओटीपी वैरीफिकेशन आसानी से हो सके।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा का पैटर्न हाल ही में तय कर दिया गया है। अब परीक्षार्थियों को एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने का इंतजार है। अभी, इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कोई सूचना तो जारी नहीं की गई है, लेकिन पेपर पैटर्न तय होने और हाल ही मे रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार और अपार आईडी कार्ड का इस्तेमाल करने के संबंध में सूचना जारी होने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि, इस महीने के आखिर में या फिर अगले महीने फरवरी में इसकी शुरुआत हो सकती है।
NEET UG Exam 2025: मई के पहले सप्ताह में हो सकती है परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन इस महीने के आखिर या फिर फरवरी के शुरुआती दिनों में https://neet.nta.nic.in/ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलीज किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को लगभग एक महीने तक का समय एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिया जा सकता है। इस अवधि में आवेदकों को आवेदन पत्र में करेक्शन का भी दिया जाएगा। वहीं, पिछले वर्षो के पैटर्न के अनुसार, मई के फर्स्ट वीक में हो सकती है। सटीक तारीखें एनटीए की ओर से जल्द जारी होंगी।
National Eligibility Entrance Test 2025: पेन-पेपर मोड में ही कराया जाएगा नीट एग्जाम
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ऑफलाइन मोड में ही कराया जाएगा। हाल ही में एनटीए की ओर से घोषणा की गई है कि, परीक्षा सिंगल शिफ्ट में और ऑफलाइन मोड में ही कराई जाएगी। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में एनटीए ने कहा है कि, इससे जुड़े सवाल पूछने के लिए कैंडिडेट्स 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@:nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
NEET Exam 2025: नीट यूजी एग्जाम की तैयारियां अभी से शुरू
नीट यूजी परीक्षा की तैयारियां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरू हो गई हैं। पिछले साल परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी को देखते हुए इस साल एनटीए अभी से अलर्ट मोड में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए सेंटर बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस बार ज्यादा से ज्यादा सरकारी एग्जाम सेंटर बनाएं जाएंगे।
बता दें कि, देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल् पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।