प्री-कोविड प्रारूप में आयोजित होगी नीट यूजी 2025 परीक्षा, अपार आईडी जरूरी नहीं, एनटीए ने की घोषणा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2025 परीक्षा को प्री कोविड एग्जाम पैटर्न पर वापस लाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही एनटीए की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए अपार आईडी भी आवश्यक नहीं है। इस वर्ष एग्जाम पेन पेपर मोड में केवल एक दिन एवं एक ही पाली में संपन्न करवाई जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) के आयोजन को लेकर बड़ी खबर साझा की गई है। एनटीए की ओर से छात्रों को बताया गया है कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा कोविड से पहले के प्रारूप में वापस आ जायेगा। इससे अब छात्रों को प्रश्न पत्र में कोई भी वैकल्पिक प्रश्न पत्र नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही एनटीए की ओर से कहा गया है कि अब पिछले पैटर्न के मुताबिक प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे यानी की 180 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।
अपार आईडी जरूरी नहीं
प्री कोविड परीक्षा पैटर्न के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया है कि एग्जाम के लिए अपार आईडी (Apaar ID) भी जरूरी नहीं है। इसलिए छात्र इसे लेकर किसी भी प्रकार से भ्रमित न हों।
पेन पेपर मोड में आयोजित होगा एग्जाम
इससे पहले एनटीए की ओर से कुछ दिन पहले पेन पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में आयोजित करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही एनटीए की पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के बाद एनटीए की ओर से और भी बदलाव किये गए हैं। इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी। इससे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से बाहर हो जायेगा।
NEET (UG) 2025 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवार आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट neet.nta.nic.in देख सकते हैं।"
कभी भी जारी सकता है एप्लीकेशन नोटिफिकेशन
जो भी छात्र नीट यूजी एग्जाम की तैयारियों में लगे हैं उनके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र तय तिथियों के अंदर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन तिथियों के साथ ही एनटीए की ओर से एग्जाम डेट की घोषणा भी कर दी जाएगी। नीट यूजी 2025 एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।